छापीहेडा पुलिस की अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी, 100लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी
😊 Please Share This News 😊
|
छापीहेडा पुलिस की अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी, 100लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी
छापीहेडा, जिला राजगढ़ दिनांक 20/09/22 संवाददाता दीपक जायसवाल
दिनांक 20/09/22 को पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी सनम बी खान से निर्देशन प्राप्त कर थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे द्वारा टीम गठित कर कंजर बस्ती मैं दबिश दी गई जहा अलग अलग आरोपियों से देशी हाथ भट्टी से बनी शराब जप्त की किट में लाई केन में उडेलकर एक लीटर के माप से अलग-अलग मापने पर 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब पायी गयी जिनका माप पंचनामा बनाया गया बाद अवैध रूप से 100लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 10000 रुपये रखे पाया गया जो जुर्म धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध का पाया जाने से जप्त शुदा माल 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक 34(2) आबकारी तथा तीन 34 आबकारी अधि. के अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाहि में थाना प्रभारी थाना छापीहेडा टीम उप. नि. लोकनाथ कोल , प्र.आर. दिलीप राय , प्रकाश चौहान , बद्धु सिंह तोमर , बने सिंह , भेरूलाल दांगी, फतेह सिंह, आर. राजेंद्र , देवेंद्र , पंकज, श्याम , प्रशांत, विवेक , मनीष, सुदामा ,चंद्र मोहन, सतेंद्र ,कमल नरेंद्र की अहम भूमिका रही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |