विधिक सेवा की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु प्रदर्शनी आयोजित – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

विधिक सेवा की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु प्रदर्शनी आयोजित

😊 Please Share This News 😊

विधिक सेवा की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु प्रदर्शनी आयोजित

JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

राजगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना अंतर्गत एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रेषित निर्देशों के पालन में 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले अभियान “आमजनों को विधिक जागरूकता से सशक्त बनाए जाने” एवं “हक हमारा भी तो है” के क्रियान्वयन हेतु प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में 12 नवंबर, 2022 को जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर राजगढ़ में राष्ट्रीय स्तर से लेकर तहसील स्तर तक विधिक सेवा संस्थान द्वारा आम जनों हेतु प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क सेवाएं एवं आम जनों के कल्याण हेतु संचालित की गई योजनाओं की जानकारी, विधिक सेवा संस्थानों की कार्यप्रणाली के प्रदर्शन हेतु एक भव्य, मनमोहक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिला एडीआर सेंटर राजगढ़ में आयोजित की गई प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सचिव एवं जिला न्यायाधीश सहित जिला न्यायालय राजगढ़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ समस्त, अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारीगण, नगर पालिका, विद्युत विभाग, बैंकिंग संस्थान, बीएसएनएल विभाग के अधिकारी गण एवं पैरा लीगल वालंटियर भी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय अभियान अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित समस्त योजना का डिस्प्ले किया गया । साथ ही ऑडियो, विजुअल तथा पम्पलेट, पुस्तकों के संग्रह के माध्यम से भी कार्यालय की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!