माचलपुर पुलिस को जुआ खेलकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 22,280 रुपये जप्त करने मे मिली सफलता ।
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर पुलिस को जुआ खेलकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 22,280 रुपये जप्त करने मे मिली सफलता ।
JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल
राजगढ़ जिले मे पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के आदेशानुसार सट्टा, जुआ जैसी अवैध गतिविधियों की रोकथाम् करने हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर श्री आनंद राय सर के मार्गदर्शन में थाना माचलपुर क्षेत्र अंतर्गत अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी उनि. जितेंद्र अजनारे एवं टीम द्वारा पंचायत भवन के पास ग्राम पीपल्या कुल्मी से जुआ खेलते हुये 09 आरोपियों को हिरासत मे लेकर उनके कब्जे से कुल नगदी 22,280/- रुपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
विदित है कि दिनांक 15.11.22 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पीपल्या कुल्मी में कुछ लोग रुपयों पैसो से जुआ खेलकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे हैं की सूचना पर टीम बनाकर दबिश कार्यवाही करते हुये जुआ खेलते हुये 09 आरोपियों को विधिवत हिरासत मे लेकर एवं उनके कब्जे से कुल नगदी 22,280/- रुपये एवं जुआ उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है एवं आरोपियों के विरुध्द थाना माचलपुर में 403/2022 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द किया गया है
नाम आरोपी –
1. शब्बीर खान 65 साल निवासी पीपल्याकुल्मी
2. जर्रार शाह 31 साल निवासी पीपल्याकुल्मी
3. हरिसिंह तंवर 30 साल निवासी किशनपुरा
4. मांगीलाल तंवर 32 साल निवासी किशन पुरा
5. रमेश वर्मा 30 साल निवासी पीपल्या कुल्मी
6. रामलाल वर्मा 60 साल निवासी पीपल्या कुल्मी
7. लक्ष्मीनारायण वर्मा 38 साल निवासी पीपल्या कुल्मी
8. कैलाश राठौर 55 साल निवासी पीपल्या कुल्मी
9. सीताराम मालवीय 58 साल निवासी पीपल्या कुल्मी थाना माचलपुर
नाम अधिकारी / कर्मचारी जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है – थाना प्रभारी माचलपुर उनि. जितेंद्र अजनारे, आर 766 रविंद्र , आर 670 मिथुन ,आर 723 श्याम ,आर 1050 सीताराम ,आर 330 नीरज की विशेष भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |