महिला एवं पुरुष के लिए तहसील चौराहे पर नहीं एक भी पेशाब घर इधर-उधर भटकते हुते दिखाई देते हैं लोग – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

महिला एवं पुरुष के लिए तहसील चौराहे पर नहीं एक भी पेशाब घर इधर-उधर भटकते हुते दिखाई देते हैं लोग

😊 Please Share This News 😊

नगर परिषद की निष्क्रियता को कोसते यात्री।
इधर-उधर भटकते हुते दिखाई देते हैं लोग

विशेषकर महिलाओं को आती है परेशानी

यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता

खिलचीपुर बरसो से क्षतिग्रस्त पडे तहसील चौराहे जीरापुर नाके पर स्थित पेशाब घर को लेकर जनप्रतिनिधियों व नगर परिषद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे नगर में आने वाले यात्रियों व आसपास के ग्रामीण अंचल से आने वाले महिला, पुरुषों को पेशाब करने के स्थान को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वही न्यायालय, तहसील, एसडीएम कार्यालय होने से सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना बना रहता हैं। शौचालय के अभाव में पेशाब करने की जगह को ढूंढते नजर आते हैं, यह नगर पंचायत परिषद की निष्क्रियता को दिखाती है। नगर के लोगों ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत परिषद से बहुत सी उम्मीदें लगा रखी है कि अब स्पष्ट बहुमत से नगर परिषद का गठन हुआ है, पिछले आठ सालों से नगर परिषद बॉडी भंग थी और नगर विकास के कामों में अधिकारियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई थी, अब देखना यह है कि लोगों को इस समस्या से कब निजात मिलेगी या फिर वैसे ही महिला पुरुष पेशाब करने को लेकर इधर उधर भटकते रहेंगे।

इनका कहना है।

आपने बताया है धन्यवाद है आपको लोगों को, विशेषकर महिलाओं को परेशानी आती है, जल्दी ही महिला, पुरुष पेशाब घर की व्यवस्था की जावेगी।
अवधेश सिंह सेंगर सीएमओ नगर परिषद खिलचीपुर,

 

इनका कहना है-
तहसील चौराहे ,जीरापुर रोड पर, भोजपुर नाके, बस स्टैंड, छापीहेड़ा नाके आदि जगहो पर महिला ,पुरुष शौचालय रखवाने की जल्दी ही व्यवस्था की जावेगी।
राम जानकी रामकरण मालाकार नपा अध्यक्ष खिलचीपुर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!