जनभागीदारी अध्यक्ष का हुआ शपथ ग्रहण समारोह। महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी समिति की रहेगी सक्रिय भूमिका–विशाल पारीक – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

जनभागीदारी अध्यक्ष का हुआ शपथ ग्रहण समारोह। महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी समिति की रहेगी सक्रिय भूमिका–विशाल पारीक

😊 Please Share This News 😊

जनभागीदारी अध्यक्ष का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।

महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी समिति की रहेगी सक्रिय भूमिका–विशाल पारीक

JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

खिलचीपुर / नगर के शासकीय महाविद्यालय खिलचीपुर में गुरुवार को नवनियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विशाल पारीक का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई ततपश्चात जनभागीदारी अध्यक्ष विशाल पारीक सहित स्वागत कार्यक्रम में पधारे सभी मंचासीन समस्त अतिथियों का हार फूल माला सहित साफा बांधकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी डी गुप्ता एवं समस्त स्टाफ ने स्वागत किया।
पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, विशेष अतिथि युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, मेहरबान दांगी,मंडल अध्यक्ष माचलपुर हनुमान पाटीदार,मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल दांगी, जनपद अध्यक्ष सुनील नैनावत, भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक अजय साहू, खिलचीपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा बंटी, देवेंद्र गोड़, संदीप सिंह राम, बब्लू सोनी की गरिमामय उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हजारीलाल जी दांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं सभी के सहयोग से महाविद्यालय का समग्र विकास सुनिश्चित होगा,हमारे क्षेत्र के बच्चे अच्छी मेहनत करे उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त हो ऐसी हम व्यवस्था करेंगे जिससे महविधालय व क्षेत्र का नाम हो।
वही जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष केपी पंवार ने कहा कि महविधालय के विकास में कोई कमी नही आने देगे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के माध्यम से विधार्थियो की समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा एवं जरूरत पड़ने पर उच्च शिक्षा मंत्री से भी महविधालय विकास में सहयोग लिया जाएगा।
नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष विशाल पारीक ने अपने उदबोधन में कहा कि मैं स्वय इसी महविधालय का छात्र रहा हु और आज जनभागीदारी अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन करने का मौका मिला है जिसे में पुरी लग्न, निष्ठा से पूर्ण करने की कोशिश करूंगा जिसमे महविधालय स्टाफ व विधार्थियो का सहयोग से महविधालय विकास में कोई कमी नही आने दूँगा। अंत में संभाग स्तर पर महविधालय में खेलकूद प्रतियोगिता में महविधालय का नाम रोशन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को अतिथिगणों द्वारा पुरूस्कृत किया गया,कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश कुमार दांगी ने किया।

इस मौके पर महविधालय के प्रो कृष्णा नागर, आनंद सिंह ठाकुर,हितेश गुरगेला,आर के नायक,डॉ प्रिया साहू,डॉ रामबाबू दांगी,हरिओम गुरगेला,रायसिंह, सहित महविधालय का समस्त स्टाफ व यशवंत तोमर,हरीश परमार,बालू पंवार,राजू मालवीय,अविनाश शर्मा,राजू बागरी सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!