सत्र चालू हुये पांच महा बीते अब तक नहीं लगा अर्थशास्त्र का पीरियड ,प्राचार्य हरीश भंडारी से छात्र-छात्राएं कई बार कर चुके शिकायत नहीं दिया ध्यान,,
😊 Please Share This News 😊
|
सत्र चालू हुये पांच महा बीते अब तक नहीं लगा अर्थशास्त्र का पीरियड ,प्राचार्य हरीश भंडारी से छात्र-छात्राएं कई बार कर चुके शिकायत नहीं दिया ध्यान,,
वार्षिक परीक्षा आने में कुछ ही महीने बचे ,छात्र- छात्राएं कैसे पढ़ेंगे, भविष्य अंधकार में,, कैसे होगी पढ़ाई
संवाददाता यशवंत मेंवाड़ें
खिलचीपुर । छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ । माडल स्कूल संचालक शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन नहीं कर रहे। वही शासन द्वारा लगातार शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए तरह तरह के जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कोई बच्चा छूट ना जाए हर बच्चे स्कूल जाए ,अभियान घर घर जाकर चलाया जा रहा हे, ताकि देश के हर वर्ग के छात्र -छात्रा पढ़कर आगे बढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकें, लेकिन खिलचीपुर के शासकीय मॉडल हायर स्कूल के 11 वी कक्षा के छात्र- छात्राऐ अर्थशास्त्र विषय का पीरियड ना लगने की समस्या को लेकर अपने पालको के साथ बी ई ओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे। जाहा पर छात्र-छात्राओं माया जाटव, रीना, रवीना, रिषिका, रविंद्र, प्रियंका, अमरी, हर्षित, अनीता, हितेश, तनु,और पालकगण में प्रेम सिंह गहलोत ने बताया प्रवेश सत्र चालू हुए लगभग 5 महीने हो चुके हैं। लेकिन हमारी कक्षा में अर्थशास्त्र विषय का पीरियड एक दिन भी नहीं लगाया गया है अभी तक हमें पहला अध्याय भी नहीं पढ़ाया गया है अब ऐसे में हम छात्र- छात्राऐ अर्थशास्त्र के विषय को पढने को लेकर चिंतित है हम कैसे अर्थशास्त्र के विषय में पास होंगे, हमें अभी यही नहीं पता की अर्थशास्त्र क्या होता है। वही हमारे अर्थशास्त्र पढ़ाने वाले शिक्षक कौन है। इसकी जानकारी हमें तक नहीं है अब ऐसे में हमारा भविष्य अंधकार में है वार्षिक परीक्षा आने में बस कुछ ही महीने बचे हैं।
हमने प्राचार्य को भी बार -बार शिकायत की है लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जब मीडिया ने मॉडल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हरीश भंडारी से दूरभाष पर चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और इस विषय में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला से मीडिया ने चर्चा की तो बताया मॉडल स्कूल का प्रभारी प्राचार्य हरीश भंडारी मेरे कोई निर्देश को नहीं मानता मैं क्या करूं। वह तो आयुक्त, और जिलाधिकारी के निर्देश को ही मान्यता देता है।
इनका कहना है-
वही पहले मॉडल स्कूल में अर्थशास्त्र के लिए शिक्षिका नियुक्ति थी। वहां से कब स्थानांतरित हो चुकी है । इसके बारे न तो बीआरसी अधिकारी डीईओ को अवगत कराया और न हमे आपके द्वारा बताया गया है, शीघ्र ही बच्चों को पढ़ाने को दूसरे शिक्षक की नियुक्त की जाएगी।
बी एस बिसोरिया
जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |