ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखने वाले 02 आरोपी, माल सहित जीरापुर पुलिस की गिरफ्त में ,आरोपियों के कब्जे से कुल 02 किलो 150 ग्राम गाँजा कीमती 32,000 रुपये जप्त – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखने वाले 02 आरोपी, माल सहित जीरापुर पुलिस की गिरफ्त में ,आरोपियों के कब्जे से कुल 02 किलो 150 ग्राम गाँजा कीमती 32,000 रुपये जप्त

😊 Please Share This News 😊

ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखने वाले 02 आरोपी, माल सहित जीरापुर पुलिस की गिरफ्त में ,आरोपियों के कब्जे से कुल 02 किलो 150 ग्राम गाँजा कीमती 32,000 रुपये जप्त

JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

दिनांक 18.11.22 को उ.नि. टीपी मेहरा को अपने विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छापीडेम की पाल पर शिव मंदिर के पास दो व्यक्ति गाँजे के सूखे पेड़ को तोड़ मरोड़ कर गाँजे की पुडिया बना रहे हैं यदि शीघ्र दबिश दी जाये तो सफलता प्राप्त हो सकती है, अन्यथा विलंब होने पर उक्त व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गाँजा को खुर्द बुर्द करके अफरा तफरी कर फरार हो सकते है । उक्त मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाने से हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये अनुसार छापी डेम जीरापुर की पाल पर शिव मंदिर के पास जीरापुर पहुँचे जहाँ मुखबिर द्वारा बतायेनुसार दो व्यक्ति जमीन पर रखे एक सफेद गमछे को लपेटकर बाँध रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम पवन सेन उम्र 35 साल निवासी ग्राम वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी जीरापुर, फूलसिंह सेन उम्र 22 साल निवासी ग्राम पीपल्दा थाना जीरापुर का होना बताया संदेही पवन सेन व फूलसिंह सेन की जामा तलाशी में उनके पास रखे सफेद रंग के गमछे की पोटली की तलाशी ली गई तो उक्त पोटली में हरे भूरे रंग का वानस्पतिक पदार्थ होना पाया गया जिसकी स्वयं द्वारा, पंचों द्वारा हमराह फोर्स को दिखाकर व सुंघाकर पहचान कराई गई जो सभी ने उसको सूंघकर व देखकर तीक्ष्ण गंध व रंग आकार के आधार पर सभी ने मादक पदार्थ गाँजा होना बताया तत्पश्चात उपस्थित पंचानों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गाँजा को इलेक्ट्रिानिक तौल कांटे पर तौला गया, जो कुल 02 किलो 150 ग्राम कीमती करीबन 32,000/- रूपये का होना पाया गया ।

संदेही पवन सेन व फूलसिंह सेन से उक्त मादक पदार्थ गाँजा रखने के संबंध में वैद्य प्रपत्र मांगे तो उनके द्वारा कोई प्रपत्र नहीं होना बताया आरोपियों का अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंड़नीय पाया जाने से आरोपीगण पवन सेन उम्र 35 साल निवासी ग्राम वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी जीरापुर, फूलसिंह सेन उम्र 22 साल निवासी ग्राम पीपल्दा थाना जीरापुर के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ गाँजा कुल 02 किलो 150 ग्राम कीमती 32,000 रूपये, को पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपीगण पवन सेन, फूलसिंह सेन का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का दंडनीय पाया जाने से आरोपियों को मौके से ही विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल राजगढ़ दाखिल किया गया है तथा आरोपियों के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 522/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आऱोपी- 1. पवन सेन उम्र 35 साल निवासी ग्राम वार्ड क्रमांक 15 आवास कालोनी जीरापुर,
2. फूलसिंह सेन उम्र 22 साल निवासी ग्राम पीपल्दा थाना जीरापुर
जप्तशुदा मशरुका – कुल 02 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 32,000 रूपये

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़, उनि. टीपी मेहरा, उनि. मंगलसिंह राठौर, उनि. तोरणसिंह, आर. 716 रवि, आर.1030 सुनील, आऱ. 1057 अरुण, आर. 781 अमित, आर. 237 गणेश, आर. 972 शिवराज, सैनिक 1201 राहुल की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!