प्रभुजी नागर की कथा आयोजित होने से क्षेत्र में अपार उत्साह 28 नवंबर से कामखेड़ा बालाजी में होगी श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ की शुरुआत  – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

प्रभुजी नागर की कथा आयोजित होने से क्षेत्र में अपार उत्साह 28 नवंबर से कामखेड़ा बालाजी में होगी श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ की शुरुआत 

😊 Please Share This News 😊

प्रभुजी नागर की कथा आयोजित होने से क्षेत्र में अपार उत्साह 28 नवंबर से कामखेड़ा बालाजी में होगी श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ की शुरुआत 

JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल
JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

अकलेरा- मनोहर थाना के बीच स्थित लोगों की श्रद्धा व आस्था के केंद्र श्री कामखेड़ा बालाजी के दरबार में पंडित कमल किशोर जी नागर के सुपुत्र श्री प्रभुजी नागर के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार पूर्व विधायक कवरलाल मीणा है उल्लेखनीय है कि
मालवा के संत श्री कमल किशोर जी नागर के द्वारा क्षेत्र में कई गौशालाओं की स्थापना कर उन्हें विधिवत रूप से संचालित किया जा रहा है इससे क्षेत्र के लोग उनसे सीधे जुड़े हुए हैं यह आयोजन सिमा क्षेत्र से लगा हुआ है ओर यही वजह हैं कि इस आयोजन में अपार जनसमूह इस क्षेत्र से सम्मिलित होगा.. इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है जिसमें 70,000 स्क्वायर फिट का भव्य पंडाल समिति के द्वारा निर्माण किया गया है उक्त भव्य ऐतिहासिक आयोजन के साथ 3 दिसंबर को निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया गया है गौ सेवा सदन समिति जीरापुर के सचिव अजय मुंदड़ा जीरापुर ने बताया कि

गौ सेवक प्रभु जी की ओजस्वी वाणी से कथा श्रवण हेतु क्षेत्र से
गो सेवा सदन समिति जीरापुर, सांवरिया गोशाला खुजनेर, गायत्री गौशाला पिपलिया कुलमी ,बजरंग गौशाला माचलपुर ,गौ सेवा समिति गोघटपुर के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार का जिम्मा लिया और विभिन्न समितियों के माध्यम से सेवा करने का संकल्प लिया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!