कृष्ण पक्ष अमावस्या पर नगर के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
कृष्ण पक्ष अमावस्या पर नगर के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन
सुंदरकांड पाठ भजन में जमकर झूम उठे श्रद्धालु भक्तजन देर रात तक उठाया आनंद
यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता
खिलचीपुर। नगर के प्रसिद्ध प्राचीन पण्डा जी भाग वाले पंचमुखी हनुमान मंदिर पर मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि बुधवार रात्रि को गुरुवर पंडित श्री राजेंद्र शर्मा (उर्फ पांडे) जी के सानिध्य में सुदरकांड पाठ काआयोजन हुआ। इस दौरान संगीतमय सुंदरकांड का प्रभावी पाठ किया गया। जिसे सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए। निरंतर ढाई घंटे चले सुंदरकांड पाठ का किया गया।
जब मीडिया संवाददाता यशवंत मेंवाड़ें ने सुंदरकांड का महत्व और कब से हो रहा है जानना चाहा तो
इस दौरान पंडित श्री राजेंद्र शर्मा पांडे जी के द्वारा बताया गया कि सुंदरकांड पाठ श्रद्धालुओं द्वारा शनिवार मंगलवार भी होता रहता है, परंतु हमारे द्वारा नगर के पण्डाजी बाग पंचमुखी हनुमान मंदिर दरबार में पिछले डेढ़ साल से निरंतर हर अमावस्या पर यह पाठ किया जा रहा है। इस दौरान संवाददाता और
श्रद्घालुओं को सुंदरकांड का महत्व समझाते हुए, कहा कि यह पाठ करने से व्यक्ति भवसागर से तर जाता है। मनुष्य को जीवन में कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। सुंदरकांड सुनने से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास होता है। विश्व में सभी जगह सुंदरकांड की महिमा है। वही हर मनुष्य श्रद्धालु को सुंदरकांड में
जाना चाहिए और सुंदरकांड के पाठ का आनंद लेना चाहिए जिससे जीवन का साक्षात्कार हो सके।
इस दौरान सभी श्रद्धालु भक्तों ने सुंदरकांड पाठ में भाव विभोर हो कर खूब आनंद उठाया।
पाठ के समापन पर हनुमान चालीसा , राम स्तुति
महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बृजमोहन सेन सर, ललित विश्वकर्मा सर, प्रभुनाथ सिंह जी, भूपेंद्र सिंह जी, प्रकाश परमार्थी, वीरू शर्मा, शिवम, शिवा शर्मा ,यशवंत मेवाडे , महेश मालाकार, रवि साहूं, प्रेम मालाकार,टीनू शर्मा, गोलू मालाकार, पवन गुप्ता, आदि श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |