खिलचीपुर लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ ’महिलाओ के सामाजिक प्रयासों को जनप्रतिनिधियों ने सराहा’
😊 Please Share This News 😊
|
खिलचीपुर लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ ’महिलाओ के सामाजिक प्रयासों को जनप्रतिनिधियों ने सराहा’
आजीविका मिशन अंतर्गत खिलचीपुर में लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक खिलचीपुर श्री प्रियव्रत सिंह, पूर्व विधायक श्री हजारीलाल दांगी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजकुमार शर्मा सहित आजीविका मिशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिलाओ ने सामाजिक, पारिवारिक मुद्दों के साथ शराबबंदी, बालिका शिक्षा, दहेज़ रोकने किये गए कार्यों को प्रस्तुत किया। जिसकी जनप्रतिनिधियों ने सराहना की।
उल्लेखनीय है कि आजीविका मिशन अंतर्गत राष्ट्रव्यापी इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश भर में 75 लोक अधिकार केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। मध्य प्रदेश के 16 जिलों में इसकी शुरुआत हुई। इसी के तहत खिलचीपुर विकासखंड में आजीविका भवन में इनकी शुरुआत हुई।
यह लोक अधिकार केंद्र ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के हक और अधिकार की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने सभी केन्द्रों का वर्चुअली शुभारंभ किया। दिल्ली से प्रसारित इस कार्यक्रम को जिले के विभिन्न ग्रामों में भी महिला समूह द्वारा देखा-सुना गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |