ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री कप ब्लॉक राजगढ़ की प्रतियोगिता सम्पन्न – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री कप ब्लॉक राजगढ़ की प्रतियोगिता सम्पन्न

😊 Please Share This News 😊

ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री कप ब्लॉक राजगढ़ की प्रतियोगिता सम्पन्न

संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता वर्ष 2022 के अन्तर्गत विकास खण्ड राजगढ़ की प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान राजगढ़ में किया गया है । प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पीयूष शर्मा जिला क्रीडा अधिकारी, श्री प्रेमानंद शर्मा क्रीडा अधिकारी, शा. महाविद्यालय राजगढ़ एवं श्रीमती शर्मिला डाबर संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला राजगढ़ द्वारा शुभारम्भ किया गया।

विकासखण्ड राजगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में 06 खेलों में 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से 136 खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया। सम्मिलित खेलों के विजेता प्रतियोगिता में व्हालीबॉल बालक वर्ग में विजेता पेंथर्स कनरवास टीम, फुटबाल बालक वर्ग में विजेता यूएफसी ए टीम, खो-खो बालिका वर्ग में विजेता खुजनेर टीम, कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता कुंज खुजनेर टीम, एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गिर्राजसिंह चौड़वत प्रथम एवं बालिका वर्ग में अस्मीता दांगी प्रथम, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राजेश गुर्जर प्रथम एवं बालिका वर्ग में माया नागर प्रथम, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंकित सिंह पंवार प्रथम एवं बालिका वर्ग में दीक्षा नागर प्रथम, 1000 मीटर दौड अजयसिंह दांगी प्रथम एवं बालिका वर्ग में सपना सोंलकी प्रथम, लॉग जम्प बालक वर्ग में गोविंद नागर प्रथम एवं बालिका वर्ग में सलोनी नागर प्रथम, हाईजम्प बालक वर्ग में अंकित दांगी प्रथम एवं बालिका वर्ग में कविता दांगी, शॉटपुट बालक वर्ग में बलराज प्रथम एवं बालिका पायल पूजा नागर प्रथम स्थान पर रहे ।

इस अवसर पर खेल विभाग से सुश्री कल्पना भण्डारी जिला खेल प्रशिक्षक, श्री कप्तानसिंह, सुश्री संध्या टेलर, सुश्री पूजा मालवीय, श्री दिनेश लोधा, श्री आबिद खांन, श्री प्रदीप चंदेल, श्री नितिन एवं श्री नागर उपस्थित रहें ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!