मैदानी अमला अपने कार्यालयों को नियमित खोले
😊 Please Share This News 😊
|
मैदानी अमला अपने कार्यालयों को नियमित खोले
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओं. ने दिए निर्देष
राजगढ़ 19 दिसम्बर, 2022 सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधिनस्थ कार्यालयों एवं मैदानी कर्मचारियों को निर्देषित करें कि वे नियमित रूप से कार्यालयों को खोले। उक्त निर्देष जिला पंचायत सी.ई.ओं. श्री अक्षय तेम्रवाल ने आज समय-सीमा पत्रांे की समीक्षा बैठक में दिए। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा आज जिला पंचायत सी.ई.ओं. द्वारा की गई थी।
समीक्षा बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तेम्रवाल ने निर्देष दिए कि 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चलने वाले सुषासन सप्ताह के अंतर्गत सभी कार्यालय प्रमुख, प्रषासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस के लिए विषेष रूप से षिविर लगाकर लोंगो की षिकायतों का निराकरण करें। साथ ही उन्होंने सी.एम माॅनिट में प्राप्त होने वाले प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने तथा अधिकारियों को षिकायत का निराकरण स्वयं करने के लिए कहा। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कोई भी पत्र 6 माह से अधिक लंबित नही रखे। सी.एम. हेल्पलाईन से प्राप्त होने वाली षिकायतों को भी समय-सीमा में निराकृत करें। न्यायालयीन प्रकरणों के जवाब समय पर प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमति रोषनी वर्धमान सहित विभाग प्रमुख मौजूद रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |