वार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि ने कर्मचारियों से की अभद्रता। मामला नगर परिषद का कर्मचारि पहुंचे थाने, जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर पुनःनगर परिषद कार्यालय सीएमओ से की शिकायत – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

वार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि ने कर्मचारियों से की अभद्रता। मामला नगर परिषद का कर्मचारि पहुंचे थाने, जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर पुनःनगर परिषद कार्यालय सीएमओ से की शिकायत

😊 Please Share This News 😊

वार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि ने कर्मचारियों से की अभद्रता। मामला नगर परिषद का

कर्मचारि पहुंचे थाने, जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर पुनःनगर परिषद कार्यालय सीएमओ से की शिकायत

यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता

खिलचीपुर । जनप्रतिनिधियों व राजनेताओं के कई ऐसे मामले कर्मचारियों से अभद्रता करने के समाचार पत्रों में पढ़ने को मिल ही जाते हैं, ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत परिषद खिलचीपुर का देखने को मिला जिसमें नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से अभद्रता व जान से मारने की धमकी दी गई। क्या है मामला-आईये जानते हैं

प्रधानमंत्री आवास शाखा प्रभारी ओम प्रकाश गौड़ और उपयंत्री अमित पटवाल कार्यालय में कर्तव्य पर ड्यूटी टाइम मैं उपस्थित थे कि वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद पति डूंगर सिंह कुशवाह नगर पंचायत कार्यालय में समय 1.30 बजे लगभग आए और प्रधानमंत्री आवास की राशि डालने की बात को लेकर आग बबूला होकर शाखा प्रभारी कर्मचारी से गाली गलौज कर अभद्रता की, वही उपयंत्री अमित पटवाल को भी गाली गलौज की मारने कि धमकी दी, कि कार्यालय से बाहर निकलना फिर बताता हूं तुम्हें। इस बात को लेकर नगर पंचायत कर्मचारी एकत्रित होकर सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर को शिकायती आवेदन देकर खिलचीपुर थाना पहुंचे, हालांकि कुछ समय पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री लाल दांगी, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार, बबलू सोनी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा के आग्रह पर कर्मचारी बिना आवेदन दिए समझौते की बात को लेकर पुनः अपने कार्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर, राजेंद्र दांगी, राधेश्याम ऊंटवाल, पूनम चंद साहू, मोहनलाल विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह खींची, गोपाल सेन, ज्ञानेंद्र सिंह, शरद जैन, संदीप मेवाड़े, हरि सिंह खींची, माया बाई, अखिलेश झाला, मोहन जावा, बनवारी लाल, आनंद शर्मा, महेंद्र सोनी सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इनका कहना है- ..
वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद पति डूंगर सिंह कुशवाह द्वारा प्रधानमंत्री आवाज की किस्त डालने की बात को लेकर मेरे साथ तथा आवाज शाखा प्रभारी ओम प्रकाश गौड़ दोनों को गंदी गाली देकर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया और मारने की धमकी दी कार्यालय से बाहर निकल के देखो 5:00 बजे बाद।
इस बात को लेकर सभी कर्मचारी गण एकत्रित होकर घटना के विरोध में शिकायती आवेदन देने थाने पहुंचे थे, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर हम पुनः कार्यालय में आकर सीएमओ साहब को शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की।
अमित पटवाल उपयंत्री नगर पंचायत परिषद खिलचीपुर।

इनका कहना:-

मैंने कोई अभद्रता नहीं की है पूरे नगर के लगभग 65 किस्ते हितग्राहियों के खाते में जमा होनी है इस बात को लेकर मैं कार्यालय आया था मैंने कोई अभद्रता नहीं की, आप सीसीटीवी कैमरे मैं चेक करवा सकते हैं ना ही मैंने जान से मारने की धमकी दी।
डूंगर सिंह कुशवाहा वार्ड 3 पार्षद पति खिलचीपुर।

इनका कहना है। मेरे ख्याल से हमने ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है यह घर का ही मामला था।
जो नगर परिषद में बैठ कर पार्षद पति प्रतिनिधि और कर्मचारियों को बैठाकर सुलझा लिया गया है थाने में इस प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई
गई।
अवधेश सिंह सेंगर नपा सीएमओ खिलचीपुर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!