नगर के विकास मुद्दों पर नगर परिषद के सभा कक्ष में परिषद की तीसरी बैठक संपन्न पूर्व ऊर्जा मंत्री क्षेत्र विधायक प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में 52 प्रस्ताव में से 50 प्रस्ताव हुए पारित
😊 Please Share This News 😊
|
नगर के विकास मुद्दों पर नगर परिषद के सभा कक्ष में परिषद की तीसरी बैठक संपन्न पूर्व ऊर्जा मंत्री क्षेत्र विधायक प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में 52 प्रस्ताव में से 50 प्रस्ताव हुए पारित
यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता
खिलचीपुर । नगर परिषद की तीसरी बैठक बुधवार को परिषद हाल में पूर्व ऊर्जा मंत्री क्षेत्र विधायक प्रियव्रत सिंह की मोजुदगी एवम नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार एवं उपाध्यक्ष शीतल शर्मा की एवम प्रभारी सी एम ओ राधेश्याम उटवाल की मोजूदगी में सम्पन्न हुई बैठक में 52 प्रस्ताव थे,
दो घंटे तक चली बैठक में 50 प्रस्ताव सर्वसम्मति और लंबी बहस के बाद पारित किए गए । जिसमे नगर में नया नवीन बस स्टैंड बनाया जाएगा वही मिनी बस स्टैंड मांडा खेड़ा जोड़ सोमावरियां में बनेगा वही मोहनपुरा डेम परियोजना से पेयजल वितरण हेतु जल आरक्षित किया जाएगा। व वार्ड 03 सोमवारिया स्थित बड़े पुल से एनएच बाई पास तक मार्ग पर डामरीकरण रोड निर्माण कार्य के होगा और वार्ड के 04 डॉ. बंगाली के सामने मेन रोड पर कालाजी पल्डी वाले मार्ग से हरिओम शर्मा की दुकान तक दुकाने निर्माण होगी । वही नगर के विभिन्न स्थानों पर दुकानों का निर्माण वार्ड 9 डंडा पुलिया के नजदीक ,वार्ड 4 कलाजी बाल्डी मार्ग,वार्ड 5 अंबेडकर चौराहे से बड़े नाले तक ,वार्ड 3 में स्कूल और अस्पताल के दोनो ओर दुकाने निर्माण ,मेला श्री जी मैदान पर दुकानें निर्माण,वार्ड 7 में दुकानें निर्माण,
नगर के 20 स्थानों पर ट्यूबवेल खनन कार्य, नगर के विभिन्न चौराहे पर स्वागत द्वारा एवम तोरण द्वार,नगर के गौरव दिवस बसंत पंचमी पर्व 26 जनवरी से 29 जनवरी तक भव्य तरीके से मनाने एवम गणतंत्र दिवस पर्व परंपरानुसार मनाने का निर्णय लिया । साथ ही अनेक स्थानों पर सी सी रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की एवम विद्युत सामग्री एल ई डी लैंप की भाव दर स्वीकृत की ।
{पुरानी दुकानों की राशि जमा नहीं करने पर फिर से होगी नीलाम}
बैठक में नगर परिषद द्वारा पूर्व में नीलाम की गई दुकानों के क्रेताओं द्वारा अनुबंध निष्पादन नहीं करने एवं दुकानों की राशि जमा नहीं करने वाले क्रेताओं की राशि राजसात कर उन दुकानों को पुनः नीलामी करवायेंगे l बस स्टैंड पर हे पुराना न.प. कार्यालय भवन परिसर में डिस्मेंटल उपरांत शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण होगा, मां गाढगंगा नदी गहरीकरण होगी वही नगर के विभिन्न वाड़ो में नलकूप ट्यूबेल लगेगी और बैठक में अनेकों वार्डों में सीसी रोड सहित नाला निर्माण पुलिया दुकाने आदि के प्रस्ताव पास हुए बैठक
[परिषद की बैठक आहूत कर सी एम ओ हुवे नदारद]
नगर परिषद की 7 दिवस पूर्व सी एम ओ अवधेश सिंह सेंगर ने बैठक की सूचना जारी की थी परंतु आज बैठक के सुबह ही सी एम ओ बिना सूचना दिए मुख्यालय छोड़कर चले गए जब 10.30 बजे नप अध्यक्ष बैठक के लिए कार्यालय आई तो सीएमओ को काल की तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की जिस पर अध्यक्ष ने पार्षदों,विधायक की सहमति से नगर के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुवे लेखापाल राधेश्याम उटवाल को बैठक के लिए अधिकृत किया जिन्होंने काफी तत्परता से बैठक करवाई
।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामकरण मालकार,पार्षद संदीप शर्मा,मोहराबाई,मधुबाला मेवाड़े, प्रेमलता वर्मा,राधा गुप्ता,शारदा कुशवाह,घनश्याम गुप्ता,नुसरत फातमा, आरुनिशा,आयशा बी,सुमित्रा वर्मा,मनीषा जयसवाल मोजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |