विकास प्रस्फुटन समिति की पूरी टीम के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ,
😊 Please Share This News 😊
|
विकास प्रस्फुटन समिति की पूरी टीम के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ,
बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
46 यूनिट का रक्तदान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी रक्त दाताओं की बढ़ाई कर शुभकामना दी
यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता
खिलचीपुर। विशाल रक्तदान शिविर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला राजगढ़ विकासखंड खिलचीपुर छापीहेड़ा सेक्टर की नवांकुर संस्था श्री देवनारायण लोक कल्याण शिक्षा समिति खिलचीपुर एवं द्वारा आदर्श गांव की परिकल्पना को लेकर चयनित गांव खाता खेड़ी में 14 जनवरी शनिवार को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम खाताखेड़ी की पूरी टीम अजय पाटीदार ,पूनमचंद पाटीदार , शुभम पाटीदार के नेतृत्व में ग्राम खाता खेड़ी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के सरपंच /सचिव सहित समस्त युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया। उनके उत्साहवर्धन हेतु विकासखंड समन्वयक अधिकारी नीलेश जी गुप्ता साहब ने उत्साहवर्धन करते हुए अपना रक्तदान किया उन्हीं के साथ नवांकुर संस्था प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा आचार्य जी के द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमे msw की छात्रा कुमारी दिव्यांशी शर्मा, अजय पाटीदार, पूनमचंद पाटीदार, शुभम पाटीदार,मनीष नागर,हरिओम पाटीदार, मनोज पाटीदार,गोविंद भिलाला,लखन पाटीदार आदि ग्रामीण जनों के द्वारा रक्त दान किया। जिसमे आस पास के ग्रामीण जनों ने भी ग्राम खाता खेड़ी पहुंच कर अपना रक्त दान किया गया। जिसमे 46 यूनिट रक्त का दान किया गया।इस अवसर पर जिला स्वस्थ केन्द्र से आई हुई टीम ने सभी को रक्त दान करने पर शुभकामनाएं दी। और आदर्श गांव की बहुत बड़ाई की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |