नपा उपाध्यक्ष के प्रयास से वार्ड क्र.12 में होगा 50 लाख रुपये की नवीन नाली निर्माण कार्य – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

नपा उपाध्यक्ष के प्रयास से वार्ड क्र.12 में होगा 50 लाख रुपये की नवीन नाली निर्माण कार्य

😊 Please Share This News 😊

नपा उपाध्यक्ष के प्रयास से वार्ड क्र.12 में होगा 50 लाख रुपये की नवीन नाली निर्माण कार्य

शीतल विजय शर्मा बंटी नगर परिषद उपाध्यक्ष ने अपने वार्ड में 50 लाख की बड़ी राशि करवाई स्वीकृत ।

सांसद , वर्तमान विधायक ,पूर्व विधायक , नपा अध्यक्ष , भाजपा, कॉग्रेस पार्षद सहित नेतागण जल्दी करेगे भूमि पूजन


यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता
खिलचीपुर। नगर के बीचों बीच स्थित गलियों का वार्ड क्रं 12 जो दशकों से विकास की राह देख रहा था अब तक इस वार्ड से अध्यक्ष उपाध्यक्ष कई पार्षद निर्वाचित हुए पर वार्ड में एक ईंट नही लगी थी साथ ही शहर की बसावट के समय पुरानी टूटी फूटी पट्टियों की नालियां बनी है ,गलियों में नालियों का पानी बहता रहता था,, पहली नगर परिषद की बैठक में उपाध्यक्ष ने अपने प्रयास से करीब डेढ़ किलोमीटर की नालियो की प्रशासनिक ओर वितिय स्वीकृति करवाई साथ 50 लाख रुपये की बड़ी राशि तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर जारी किए गए जिसमे बालाजी कन्ट्रेशन कम्पनी का टेंडर लगभग 24 प्रतिशत न्यूनतम राशि मे परिषद में स्वीकृत हुआ , जिसके बाद वार्ड 12 की गलियों में लेब्लिंग कार्य भी शुरू कर दिया है ।
उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा बंटी से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि परिषद नगर का यह पहला बड़ी राशि का कार्य 50 लाख रुपये की राशि उपाध्यक्ष शीतल विजय शर्मा के द्वारा प्रयास कर करवाया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन शीघ्र सासंद रोडमल नागर विधायक प्रियव्रत सिंह ,पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी एव नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा कांग्रेस पार्षद दल सहित जिला भाजपा अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष सहित बीजेपी नेता भूमि पूजन कर बड़ी शुरुआत कर नगर को सौगात देंगे इस बड़े कार्य को लेकर नगर में उपाध्यक्ष शीतल विजय शर्मा बंटी के प्रयास ही नालियां चोडी होगी साथ ही जो नालियो का निर्माण होगा आधुनिक तकनीक से कवर्ड होकर पैक रहेगा और मच्छर एव गन्दगी भी नही पनपेगी ओर रोड पर नालियों का कीचड़ भी नही बहेगा ,, इस कार्य को लेकर यही बड़ी सौगात मिलेगी। जिसको लेकर नगर में उपाध्यक्ष के कार्य की सराहना की जा रही है ।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!