चौकी इकलेरा बनी जिले की प्रथम चौकी जिसमे सीसीटीएनएस की उपलब्धता है, जिससे आमजन को त्वरित कम्प्युटराईज्ड रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

चौकी इकलेरा बनी जिले की प्रथम चौकी जिसमे सीसीटीएनएस की उपलब्धता है, जिससे आमजन को त्वरित कम्प्युटराईज्ड रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी

😊 Please Share This News 😊

चौकी इकलेरा बनी जिले की प्रथम चौकी जिसमे सीसीटीएनएस की उपलब्धता है, जिससे आमजन को त्वरित कम्प्युटराईज्ड रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी

संवाददाता संजय बना तलेन

वर्तमान मे मध्य प्रदेश मे सभी पुलिस थानों मे सीसीटीएनएस पर कार्य किया जा रहा है, जिसे थानो की चौकियों तक पहुंचाने के लिये एडीजी श्री चंचल शेखर एससीआरबी पुलिस मुख्यालय प्रयासरत है इसी क्रम मे उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे), एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइसदास (रापुसे) के निर्देशन मे, एआईजी एससीआरबी भोपाल श्रीमति प्रांजली शुक्ला व एमपी स्वान के सहयोग से थाना प्रभारी तलेन द्वारा चौकी इकलेरा मे सीसीटीएनएस की उपलब्धता कराई गई ।

चौकी इकलेरा के दैनिक कार्य आनलाईन किये जा सकेंगे, क्षेत्र की जनता को काफी सुलभता होगी एवं तुरंत कम्प्युटराईज्ड रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी।  उक्त कार्यवाही के लिये थाना तलेन पर निर्भर नही रहना पडेगा सीसीटीएनएस उपब्लधता होने से दैनिक कार्य आसानी से किये जा सकेंगे ।

चौकी इकलेरा प्रदेश की 13वी चौकी है एवं राजगढ जिले की प्रथम चौकी है जिसमे सीसीटीएनएस की उपलब्धता है। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि शैलेशचंद्र कर्नाटक, चौकी प्रभारी उनि अरविंद सिंह राजपूत, सउनि विशाल परमार(सीसीटीएनएस राजगढ), सउनि दिलीप कुम्भकार (सीसीटीएनएस शाजापुर) व थाना तलेन के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!