3 करोड़ की लागत से बने मंडी रोड पर व्यापारियों ने किया कब्जा फूटपाथ पर लगाए गए पेवर्स को व्यापारियों ने किया क्षतिग्रस्त साइट की बाउंड्री तक उखाड़ डाली – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

3 करोड़ की लागत से बने मंडी रोड पर व्यापारियों ने किया कब्जा फूटपाथ पर लगाए गए पेवर्स को व्यापारियों ने किया क्षतिग्रस्त साइट की बाउंड्री तक उखाड़ डाली

😊 Please Share This News 😊

3 करोड़ की लागत से बने मंडी रोड पर व्यापारियों ने किया कब्जा

फूटपाथ पर लगाए गए पेवर्स को व्यापारियों ने किया क्षतिग्रस्त साइट की बाउंड्री तक उखाड़ डाली

यशवंत मेंवाड़ें संवाददाता

खिलचीपुर। नगर का मुख्य मार्ग मंडी रोड़ 3 करोड़ रुपए से सड़क नाली सहित रोड के दोनो ओर सुंदरता का प्रतीक दिखे इस कारण नगर परिषद द्वारा पेवर्स लगा कर फुटपाथ बनाया गया जिससे नगर के नागरिक सुरक्षित रुप से फुटपाथ पर पैदल निकल सके। लेकिन फुटपाथ पर रेत तार सीमेंट टाइल्स एवं वाहन आदि मटेरियल पटक कर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया है । जिससे रात एवं दिन के समय पैदल निकल वाले नागरिक फुटपाथ की जगह सड़क पर चल का निकलना पड़ रहा है जिससे तेज रफ्तार में आने जाने वाले वाहनों के दुर्घटना का डर बना रहता है। वही फुटपाथ पर किए गए कब्जे के कारण रोड की साइज संकरी कर रखा है। सक्रीन सड़क से निकलते वक्त हादसे का डर बना रहता है। वही फुटपाथ पर रेत माफियो ने कब्जा जमा लिया हे नगर का मंडी रोड पर सुबह एवं रात के समय बुजुर्ग महिला पुरुष एवं बच्चे आदि घूमने-फिरने निकलते हैं तो फुटपाथ पर रेत पड़ी होने के कारण वहां से बडी मुश्किल का सामना कर फूटपाथ से नीचे उतर कर निकलना पड़ रहा है।

{रोड पर पड़ी रहती है बालू रेत, हो सकता है बड़ा हादसा}

बालू रेत के ढेर फुटपाथ से लेकर रोड पर पड़े होने के कारण इस मार्ग से निकलने वाले टू व्हीलर पैदल चलने वाल राहगीरों को फिसलने का डर बना रहता है वहीं कई लोग गिरते हुए भी देखे गए । गर्मी के समय में हवा के झोंके के कारण बालू रेत के कण आंखों में गिर जाते हैं जिससे एक दूसरे के वाहन टकराने का हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

{इस मार्ग पर है शासकीय ऑफिस}

इसी मार्ग पर हे शासकीय कन्या स्कूल , एवं तीन बैंक, एक वेयर हाउस, दो छात्रावास, एवं कालेज के छात्रावास के बालक बालिका निकलते हे जब कोई वाहन निकलता हे तो उस वाहन से बालू रेत के धूल उड़कर नागरिकों की आखों में कण गिरते हे जिससे दुर्घटना के शिकार होते होते बचते हैं ।

{फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा}

नगर के बने मंडी रोड की साइड पर फुटपाथ
पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है लोगों को चलने फिरने मैं कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर नगर परिषद ने फुटपाथ बनाया परंतु दुकानदारों ने टीन सेट आदि लगाकर अपनी अपनी दुकान की सीमा से अधिक कब्जा कर दुकान बढ़ा ली है।जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद के आला अधिकारी इस रोड से निकलते हैं । बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
व्यापारियों के बड़े-बड़े लोडिंग वाहन रेत सरिया सीमेंट
आदि सामान् लोडिंग वाहन आने के कारण फुटपाथ की बाउंड्री साईड को भी तहस-नहस कर दिया है।
अगर समय रहते नगर परिषद प्रशासन द्वारा रोड के दोनों साइड पर लगे फुटपाथ की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया गया तो 3 करोड़ की लागत से बना मंडी रोड का सौंदर्यीकरण सुंदरता क्षतिग्रस्त होने में देर नहीं लगेगी । जिसका जवाबदार स्वयं प्रशासन होगा।

इनका कहना है
हम दिखवा लेते है अगर मंडी रोड सड़क पेवर्स के ऊपर रेत तार सीमेंट आदि मटेरियर पड़ा होगा तो हटवा दिया जाएगा
पल्लवी वैद्य
अनुविभागीय अधिकारी खिलचीपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!