मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

😊 Please Share This News 😊

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल
JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल


राजगढ़ :- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत नियमित विमान सेवा के वायुयान से मध्यप्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों (जो आयकर दाता नहीं है) को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से एक या युगम तीर्थों की यात्रा कराया जाने का निर्णय लिया गया है। तीर्थ यात्रा हेतु पात्र हितग्राहियों को 04 जुलाई, 2023 से 08 जुलाई, 2023 तक मथुरा-वृंदावन यात्रा पर एरोड्रम भोपाल से आगरा हेतु रवाना किया जाएगा। तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-119 (तीर्थ दर्शन योजना) में श्री रोडमल वर्मा मोबाईल न. 9770901273 के पास 16 मई, 2023 से अवकाश दिनों सहित 08 जून, 2023 (कार्यालयीन समय) तक जमा किये जा सकेंगे।
यात्रा में प्रथमतः एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य होगा। पति, पत्नी दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं होगी। वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा के लिये प्रथम चरण में केवल 65 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक ही आवेदन कर सकते है। तीर्थ यात्रा में उन्हें सहायक की पात्रता नहीं होगी। आयु के प्रमाण हेतु आवश्यक दस्तावेज क्रमशः मेडिकल रिपोर्ट (ओवदन पत्र में संलग्न) एवं आधार कार्ड, आधार कार्ड के अतिरिक्त वोटर कार्ड, पेन कार्ड मार्कशीट, ड्राईविंग लायसेंस आदि में से एक की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज के 03 रंगीन फोटो भी संलग्न करना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!