राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार ग्राम पंचायत पुनरखेड़ी में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में हुए सम्मिलित – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार ग्राम पंचायत पुनरखेड़ी में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में हुए सम्मिलित

😊 Please Share This News 😊
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार ग्राम पंचायत पुनरखेड़ी में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में हुए सम्मिलित
जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने जिलेभर में निकाली जा रही संकल्प यात्रा
राजगढ केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। शुक्रवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरगढी, पीपलखेडा, बेजड तथा टिकरिया, जनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पुनरखेडी, झरखेडा, दुलतारिया एवं तलावडामहाराजा, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसी, गोरखपुरा, पीपल्‍या एवं कोलूखेडी, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खजली, सेदरा, जनपद जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनाखेडी, धतुरिया, सादलपुर, काशीखेडी तथा परोलिया, जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डोबडा जमीदार, बिगनोदीपुरा में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 
 प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ग्राम पंचायत पुनरखेड़ी में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्‍होंने योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद किया व विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।  उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। श्री पँवार ने इस दौरान आम जन की समस्याए भी सुनी औऱ निराकरण के अधिकारी को निर्देश दिए।
             उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।  
 20 जनवरी का रूट चार्ट विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 जनवरी शनिवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत मोयलीकलॉ, साहूखेडी, सेहतखेडी एवं नाहली, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत खीमाखेडी, पीपलबे, पदमपुरा एवं देहरीबामन, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत छीपीपुरा, सुआहेडी, जनपद जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुरा, हरिगढ़, पीपल्दा एवं रानीपुरा, जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांकरिया, बिग्नोदीपुरा में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!