सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प आयोजित अगले भर्ती केम्‍प का आयोजन 13 जुन को ग्राम पंचायत कार्यालय पाडल्‍या माता में – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प आयोजित अगले भर्ती केम्‍प का आयोजन 13 जुन को ग्राम पंचायत कार्यालय पाडल्‍या माता में

😊 Please Share This News 😊
JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल
JDNEWS 24×7 चीफ़ एडिटर दीपक जायसवाल

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प आयोजित अगले भर्ती केम्‍प का आयोजन 13 जुन को ग्राम पंचायत कार्यालय पाडल्‍या माता में

राजगढ / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला राजगढ़ एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दिल्ली
के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु जनपद पंचायत राजगढ़ में भर्ती केम्‍प का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 42 युवाओं ने पंजीयन कराया।
जिसमें 12 युवाओं का सिलेक्शन किया गया। यह भर्ती कैंप आजीविका मिशन के डी.एम. स्किल श्री अमित रावत एवं ब्लॉक प्रबंधक श्री अवदेश एवं समस्त एनआरएलएम स्टाफ के
सहयोग से सम्पन्न हुआ।

भर्ती कैम्प का आयोजन 13 जून, 2024 को ग्राम पंचायत कार्यालय पाडल्या माता में प्रातः 10:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक कैम्प किया जाएगा।
चयनित युवाओं को जी.डी.एक्स ट्रेनिंग सेंटर एन.आई.एम.टी कैंपस परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर, में 15000 से 18000 रूपये तक के मासिक वेतन के साथ-साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी, पीएफ, पेंशन जीवन बीमा, राज्य चिकित्सा बीमा योजना के अंतर्गत 250000 रूपये तक मेडिकल की सुविधा, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दी जाएगी।
इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता- 10वीं पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो एवं सुपरवाइजर हेतु- 12वीं पास, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172
सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10वीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो एवं चयनित उम्मीदवार के लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर
उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक के लिए भर्ती अधिकारी से मोबाईल नंबर 9289153551, 9799414022 पर सम्पर्क कर सकते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!