खिलचीपुर पुलिस टीम को नकली नोट सहित आरोपियों को धरदबोचने में मिली सफलता – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

खिलचीपुर पुलिस टीम को नकली नोट सहित आरोपियों को धरदबोचने में मिली सफलता

😊 Please Share This News 😊
  • थाना खिलचीपुर पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स क्र. MP39MQ9307 से 03 व्यक्ति सभी की उम्र करीबन 20-25 साल है जिनमे से मोटर साईकिल चालक य बीच वाले व्यक्ति ने काले रंग की जैकेट व पीछे वाले व्यक्ति ने नीले रंग की शर्ट व सफेद रंग की पेंट पहने हुये है। जो दुकानों पर 200 रुपये के नकली नोट चलाने की फिराक में घुम रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु थाना उपस्थित स्टाफ सउनि कैलाश दांगी, प्रआर 232 लोकेन्द्र हाडा, आर. 718 बहादूर मीना, सैनिक 50 पवन प्रजापति, प्रआर 507 जैलसिंह को मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम कुलीखेडा तरफ पहुंचा जो कुलीखेडा गांव के आगे रोड पर मुखबीर द्वारा बताई मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स दिखी जिस पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के तीन व्यक्ति उस पर बैठे दिखे जिन्हें जैसे ही उक्त मोटरसाईकिल को थाना वाहन से बराबरी कर रोकने का प्रयास किया जो मोटर साईकिल चालक पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल की स्पीड तेज कर जैतपुरा खुर्द तरफ भागने का प्रयास करने लगा जिसे थाना मोबाईल को आगे निकाल कर स्टाफ की मदद से बामुश्किल जैतपुरा खुर्द की पुलिया के पास रोका। भागने का कारण पूछा तो तीनो कभी कुछ तो कभी कुछ बताने लगे बाद तीनों संदेहीयों से नाम पता पूछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम अजय पुष्पद उम्र 21 साल बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सूरज वर्मा उम्र 28 साल व पीछे बैठे व्यक्ति ने राजू पुष्पद उम्र 22 साल सर्व निवासी तारागंज थाना सारंगपुर का होना बताया । अजय की जमा तलाशी ली गई जो तलाशी में अजय की पेंट की जेब से 200 रु. के नोटों की गड्डी मिली जो गिनने पर 14 नोट होना पाये गये। बाद संदेही सूरज की जामा तलाशी ली जो सूरज के जाकेट की जेब से 200/- रुपये के नोटों की गड्डी मिली जो गिन्ने पर 20 नोट होना पाये गये। बाद संदही राजू पुष्पद की जामा तलाशी ली जो राजू के जेब से 200/- रुपये के नोटो की गड्डी मिली जो गिन्ने पर 18 नोट होना पाये गये। संदेहियो से मिले 200/- रुपये के नोटो में एक समान सिरीज के एक से अधिक नोट मिले है जो कि प्रथम दृष्टया नकली होना प्रतीत होते है आरोपीगणो के कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 489 (बी), 489 (सी) भादवि का परिधि का होने से आरोपी अजय पुष्पद से 200/- रुपये के 14 नोट कुल 2800/- रुपये व एक मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स कीमती करीब 50,000/- रुपये की विधिवत् जप्त किया व आरोपी सूरज वर्मा से 200/ रुपये के 20 नोट कुल 4000/- रुपये विधिवत् जप्त किये व आरोपी राजू पुष्पद से 200/- रुपये के 18 नोट कुल 3600/- रुपये विधिवत जप्त किये, आरोपी गणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 117/22 धारा 489बी, 489सी भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाता है। विवेचना के दौरान उक्त गिरफ्तार सुधा आरोपीगण ने बताया कि उक्त नकली नोट हमें अनिल पुष्पद,सुरेश वर्मा ने ला कर देते थे जिस पर से प्रकरण में अनिल पुष्पद, सुरेश वर्मा को आरोपी बनाया जा कर आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया है जिनसे भी नोटों के संबंध में पूछताछ की जा रही है
  • उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप गोलिया, उपनिरीक्षक प्रवीण जाट, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश डांगी, प्रधान आरक्षक जेल सिंह, आरक्षक बहादुर मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!