बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई, नगर मैं निकला पहली बार विशाल चल समारोह।
😊 Please Share This News 😊
|
💠बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई, नगर मैं निकला पहली बार विशाल चल समारोह।
🖕आकाश शर्मा संवाददाता
🔴माचलपुर जिला राजगढ़🔴
////////////////////////////////////////
दिनांक 14 अप्रैल को माचलपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का भव्य जुलूस एवं जयंती समारोह मनाया गया है जो कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन ब्लॉक माचलपुर के सौजन्य में संपन्न हुआ जिसमें विशेष अतिथि विजय राव अंबेडकर अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी मध्य प्रदेश भीम आर्मी जिला अध्यक्ष दिनेश राजावत अमन मकवाना वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल संभाग भीम आर्मी बृजेश मालवीय,
अध्यक्ष खिलचीपुर एवं विधानसभा अध्यक्ष मुकेश वर्मा जर्नी एवं ब्लॉक ब्लॉक स्तरीय टीम ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल मल्हारपुरा उपाध्यक्ष कमल सिंह अहिरवार कचनारिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुकेश आजाद वरिष्ठ कार्यकर्ता देव सिंह आजाद एवं माचलपुर नगर अध्यक्ष रवि मालवीय एवं नगर उपाध्यक्ष शिव वर्मा एवं कार्यकर्ता गण ईश्वर अहिरवार जितेंद्र मालवीय दीपक मालवीय गौतम मकवाना दिलीप मकवाना अतुल मकवाना प्रवीण मालवीय रामबाबू कचनारिया अर्जुन हिनौती लखन सिंह चौहान आमलाबे शोभाराम धानोदा राहुल बावड़ीखेड़ा अनिल अहिरवार, राजकुमार मकवाना एवं अन्य कार्यकर्ता एवं भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पार्क माचलपुर मैं जयंती मनाई गई।
माचलपुर मैं प्रथम बार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का विशाल चल समारोह निकाला गया,अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए,जुलूस पुनः अम्बेडकर पार्क पहुँचा, युवा पूरे रास्ते पर नाचते गाते जय जय भीम के जयकारे लगाते रहे। अम्बेडकर पार्क में पहुंच कार्यक्रम ने आमसभा का रूप ले लिया । और सभी वरिष्ठ ने आमसभा को सम्बोधित किया, इस कार्यक्रम में खिलचीपुर क्षेत्र के विधायक प्रियव्रत सिंह भी शामिल हुए एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर के पत्रकार साथी और अन्य लोग भी कार्यक्रम मे शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |