अवैध रूप से ले जा रहे थे 18 भैंस, ठीकरी पुलिस ने पकड़ा – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

अवैध रूप से ले जा रहे थे 18 भैंस, ठीकरी पुलिस ने पकड़ा

😊 Please Share This News 😊
जेडी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

अवैध रूप से ले जा रहे थे 18 भैंस, ठीकरी पुलिस ने पकड़ा

संवाददाता शुभम जायसवाल बड़वानी

बड़वानी – ठीकरी –
बड़वानी के ठीकरी मे पशुओ को अवैध रूप से वाहनों मे ठूस ठूस कर धामनोद से मालेगाव( महारष्ट्र )की और ले जा रहे थे वही मुखबिर की सुचना पर ठीकरी पुलिस ने मिनी ट्रक वाहन क्रमांक एम एच 18 बीजी 8171 वाहन को घोलन्या फाटे पर रोक कर चेक किया उक्त वाहन मे 18 भैंस ठूस ठूस कर भरी हुई थी वाहन चालक शारुख पिता क़ायम खान उम्र 28 वर्ष बालसमुद का रहने वाला बताया जा रहा है वही लाने व ले जाने वाले परिवहन संबधित लायसेंस की पूछताछ पुलिस ने की तो नहीं होना बताया गया वही आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता के प्रति निवारक अधिनियम 6(क ),6 (ख )(1) पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है आपको बता दे पुलिस अधीक्षक बड़वानी दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति एवं डी एस पी, (आजाक)कुंदन सिंह मंडलोई द्वारा पशुओ को अवैध रूप से वाहनों मे ठूस ठूस कर ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था वही उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अजय राजुरिया उप नि.आनंद तिवारी, प्रधान आरक्षक अनार सिंह सिसोदिया आरक्षक अश्विन पाटीदार, आरक्षक प्रकाश पाटीदार का विशेष योगदान रहा!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!