राजगढ़ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीपीठ का कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने किया निरीक्षण संपूर्ण कायाकल्प से संवरेगी अस्पतालों की दशा – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

राजगढ़ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीपीठ का कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने किया निरीक्षण संपूर्ण कायाकल्प से संवरेगी अस्पतालों की दशा

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

राजगढ़ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीपीठ का कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने किया निरीक्षण संपूर्ण कायाकल्प से संवरेगी अस्पतालों की दशा
राजगढ़ 17 अगस्त, 2022
राजगढ़ ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीपीठ का कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा संपूर्ण कायाकल्प अभियान अन्तर्गत अस्पतालों का उन्नयन करने संबंधी निर्देश मौके पर मौजूद बी.एम.ओ. डाॅ. राजीव हरिओध को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दीपक पिप्पल से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पूरे प्रदेश में हमारे जिले के अस्पतालों को इस अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त हो और स्वास्थ्य संस्थाओं को आवार्ड मिले। ऐसा करने के लिए अभियान संबंधी गाईड लाईन का विस्तृत अध्ययन किया जाए और उसके अनुसार ही संस्थाओं में समस्त कार्याे को समय-सीमा में पूरा किया जाए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ सुश्री जुही गर्ग, बी.पी.एम. रवि पिपलोटिया, बी.सी.एम. सैयद फिरोज, जी.पी. पिपलोटिया, फार्मासिस्ट मनोज बंशीवाल, घनशयाम आदि मौजूद थे।
क्या है संपूर्ण कायाकल्प अभियान

पिछले दिनों पूरे प्रदेश में अच्छी रेंकिग वाले अस्पतालों के प्रमुख अधिकारियों को भोपाल में समारोह पूर्वक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिववराज सिंह चैहान द्वारा सम्मानित किया गया था। इस अभियान में किसी भी स्वास्थ्य संस्था की तीन स्तर पर रेंकिग की जाती है। पहला संस्था का स्वयं का, दूसरा जिला स्तर और तीसरा राज्य स्तरीय दल इसका मूल्यांकन करता है। इस मूल्यांकन में अस्पताल की साफ-सफाई, साफ सुथरे टाॅयलेट, स्वच्छ पेयजल, मरीजों को दी जाने वाली गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं के साथ ही अस्पताल स्टाॅफ का समस्त स्किल में दक्ष होना, अस्पताल में समस्त उपकरण, दवाईया और अभियान अन्तर्गत समस्त प्रोटोकाॅल का पालन होना। अस्पताल का वातावरण पर्यावरण के अनूकूल हो इसके लिए कैम्पस में एक हर्बल गार्डन और मरीजों को बैठने खाने के लिए उचित जगह का होना भी अनिवार्य है। इसके बाद अस्पताल को प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्रदान किया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!