बाल यौन शोषण सप्ताह अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन बाल यौन शोषण गंभीर अपराध
😊 Please Share This News 😊
|
बाल यौन शोषण सप्ताह अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन बाल यौन शोषण गंभीर अपराध
राजगढ़ 29 सितम्बर, 2022 संवाददाता दीपक जायसवाल
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय बाल कल्याण समिति एवं सदस्य सचिव मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन तथा सचिव श्रीमति मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में माह सितंबर 2022 में भिन्न भिन्न स्थानों पर विविध प्रकार की गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के आयोजन में पैरा लीगल वालेंटियर व चाइल्डलाइन संस्था का विशेष सहयोग रहा।
बाल यौन शोषण अभियान अंतर्गत सर्वप्रथम अनुसूचित जाति छात्रावास राजगढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शबनम कादिर मंसूरी के द्वारा बाल यौन शोषण की जानकारी प्रदान की गई व बताया गया कि, ये एक गंभीर अपराध है, सावधानी, सुरक्षा तथा जागरूक रहने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री रितु प्रजापति भी उपस्थित रही।
इसी क्रम में राजेश्वर कन्वेंट स्कूल राजगढ़ में प्राथमिक स्तर के बच्चों को बाल यौन शोषण विषय पर गुड टच, बैड टच का उदाहरण देकर समझाया गया तथा इस विषय पर एक यूट्यूब फिल्म कोमल का प्रदर्शन भी किया गया। अंततः विधि महाविद्यालय राजगढ़ में बाल यौन शोषण की प्रभावी जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदान की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |