अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 22 चोरियों के साथ दो नकबजनी का खुलासा ,23 मोटर साईकिलों सहित नकबजनी में गये सोने चांदी के जेवरात व नगदी जप्त, लगभग 18 लाख रुपये से अधिक का मशरुका जप्त
😊 Please Share This News 😊
|
अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 22 चोरियों के साथ दो नकबजनी का खुलासा
23 मोटर साईकिलों सहित नकबजनी में गये सोने चांदी के जेवरात व नगदी जप्त
लगभग 18 लाख रुपये से अधिक का मशरुका जप्त
JDNEWS24×7 चीफ एडिटर दीपक जायसवाल
दिनांक 26-27 अक्टूवर 2022 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा आदर्श कालोनी में सात घरों के ताले तोडकर सोना चांदी के जेवरात , नगदी रुपये व अन्य सामान चुराकर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर अपराध क्रं. 627/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई जिस पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर घटना का तुरंत खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था टीम के द्वारा तत्परता के साथ अज्ञात आरोपियों की पतारसी सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायबर के माध्यम से मोबाईल नम्बरों की सर्चिंग की जा रही थी कि दिनांक 30.11.2022 को फिर से किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा अवधपुरी कालोनी ब्यावरा में गेट का ताला तोडकर मोटर साईकिल चुराई गई जिसपर से अपराध क्रं. 634/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। क्षेत्र में बढती बारदातों को देखकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया जिसके दौरान एक संदिग्ध वाहन पकडाया जाने पर उसके तार से तार जोडे गये तो चोरी करने वाला एक अन्तराज्यीय गिरोह सामने आया जिनके बारदात करने का तरीका रैकी करके विपरीत दिशा मे मोटर सायकिल खपा कर दीगर प्रान्त मे चले जाना फिर वहां बारदात करके अन्य स्थान पर जाकर फिर बारदात करना
पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा सायवर सैल की मदद से आरोपियो की पतारसी की गई जिसमें घटना के मुख्य आरोपी रुपसिंह भील को ग्राम मोगियावे से पकडाया गया आरोपी रूपसिंह भील से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा अपने साथियों के साथ दिनांक 26.10.2022 की रात्रि को की गई नकबजनी एवं दिनांक 30.10.2022 को की गई नकबजनी में मोटर साईकिल चुराना स्वीकार किया गया एवं अपनी टीम के साथ राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के राजगढ, गुना व आसपास के जिलों में मोटर साईकिल चोरी करना व अन्य वारदातों को अंजाम देना कबूल किया । आरोपी रूपसिंह भील के कब्जे से आदर्श नगर कालोनी से चुराये गये सोने चांदी के जेवरात एक अंगूठी, दो कानों के कुंण्डल, चांदी के पायजेब, रकडी एवं नगदी 2000 रुपये जप्त किये गये एवं साथी आरोपियों के साथ चुराई गईं 8 मोटर साईकिल अपराध धारा 379 भादवि, 41(1-4), 102 जाफौ. में जप्त की गईं एवं रूपसिंह की निशादेही से साथी आरोपी गुड्डा उर्फ अजवान एवं पहलवान भील को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी गुड्डा उर्फ अजवान भील से आदर्श नगर कालोनी से चुराये गये सोने चांदी के जेवरात एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, बर्तन एवं नगदी 2000 रुपये जप्त किये गये एवं साथी आरोपियों के साथ चुराई गईं 4 मोटर साईकिल अपराध धारा 379 भादवि, 41(1-4), 102 जाफौ. में जप्त की गईं ।
आरोपी पहलवान भील से आदर्श नगर कालोनी से चुराये गये सोने चांदी के जेवरात एक मंगलसूत्र, दो कानों की बालियाँ, 10 जोड बिछुडी एवं नगदी 3000 रुपये जप्त किये गये एवं साथी आरोपियों के साथ चुराई गईं 8 मोटर साईकिल अपराध धारा 379 भादवि, 41(1-), 102 जाफौ. में जप्त की गईं । आरोपी पहलवान द्वारा एक-एक मोटर साईकिल सोनू व हेमराज को बेचना बताने पर एक- एक मोटर साईकिल सोनू व हेमराज से अपराध धारा 379 भादवि, 41(1-4), 102 जाफौ. में जप्त की गईं ।
उक्त आरोपीगण अंतर्राज्यीय चोर गिरोह होकर आसपास के क्षेत्रों में काफी लम्बे समय से चोरी नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिनको वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में विधिवत गिरफ्तार कर 23 मोटर साईकिल व 2 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा किया गया है । घटना के अन्य साथी आरोपी अपनी सकूनत से फरार हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक व्यक्ति पर दस- दस हजार रुपये के ईनाम की उदघोषणा की गई है पुलिस टीम द्वारा 23 मोटर साईकिलें कुल कीमती 16 लाख 10 हजार रुपये एवं सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित दो लाख रुपये , कुल कीमती 18 लाख 10 हजार रुपये का जप्त किया गया है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. मोहरसिंह मंण्डेलिया, उनि. दीपांकर गौतम, उनि. विष्णु मीणा ,उनि. जगदीश गोयल, प्रआर. 181 देवेन्द्र सिंह मीना, प्रआर. 544 शैलेन्द्र सिंह बैस, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 940 योगेन्द्र सिंह, आर.1018 विक्रम भिलाला, आर. 814 गजराज सिंह, आर. 705 देशराज, आर.759 दिनेश किरार, आर. 524 रामकुमार रघुवंशी, आर. 50 रवि मौर्य, आर. 454 रामदीन धाकड, आर.190 विक्रम धाकड, आर. 890 चन्द्रेश कुशवाह, आर. 271 हरगोविन्द विश्वकर्मा, चालक प्रआर. 54 संजय वाथम, थाना ब्यावरा का समस्त स्टाफ एवं सायवर सैल की टीम के आर.252 शशांक, आर.594 जयप्रकाश, म.आर.493 रश्मि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |