कलेक्टर ने किया ग्राम जूनापानी, झंझारपुर एवं माचलपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
😊 Please Share This News 😊
|
कलेक्टर ने किया ग्राम जूनापानी, झंझारपुर एवं माचलपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
राजगढ़ कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा ग्राम जूनापानी, ग्राम झंझारपुर एवं ग्राम माचलपुर के बी.एल.ओ. द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को समझाईश दी की 01 अक्टूबर 2005 से पूर्व जन्म लेने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं। अधिक से अधिक लोग अपने नाम जुड़वाएं।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम माचलपुर के हाई स्कूल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राध्यापक सहित स्टाॅफ को निर्देशित किया। ग्राम जूनापानी के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा की तथा पटवारी, पंचायत सचिव एवं बीएलओ को शामिल करते हुए ग्राम जूनापानी में शिविर का आयोजन किया। आयोजित षिविर में मौके पर लोगों की समस्याओं का निराकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनवाना प्रारंभ भी कराया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह जादौन एवं पटवारी आदि अमला मौजूद रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |