रुपये पैसो को लेकर हुए विवाद करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही सुठालिया पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
रुपये पैसो को लेकर हुए विवाद करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही सुठालिया पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजगढ़ जिले मे आपराधिक प्रवृत्ति एवं अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी थानों पर दर्ज की जावे और कडी कार्यवाही की जावे। उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को ऐसे आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य मे दिनांक 05.12.2022 को फरियादी शंकरलाल पिता दुलीचन्द जाटव उम्र 45 साल निवासी ग्राम हयातपुरा ने रिपोर्ट किया कि उधारी के पैसों के लेनदेन की बात पर से राधेश्याम सौंधिया, बजेसिह सौंधिया, चन्दरसिह सौंधिया, बलराम सौंधिया और देवराज सौंधिया ने जाति सूचक शब्दों से माँ बहन की गंदी गंदी गालियां दी लठ से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसी बात की रंजिस को लेकर दिनांक 05.12.2022 को ही फरियादी भारतसिह पिता दुलीचन्द जाटव उम्र 47 साल निवासी ग्राम हयातपुरा ने रिपोर्ट किया कि राधेश्याम सौंधिया, गजराज सौंधिया, दौलतराम सौंधिया, बलवान सौंधिया सर्वनिवासी ग्राम हयातपुरा ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर हमला कर दिया और मेरे लठ फर्सी से मारपीट की माँ बहन की एवं जातिसूचक शब्दों से गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। दोनो फरियादियों की रिपोर्ट पर से थाना सुठालिया मे प्रथक प्रथक अपराध क्रमांक 429/2022 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, 3(1)द,ध,3(2) 5क एस सी, एस टी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 430/2022 धारा 307, 294, 323, 506, 34 भादवि, 3(1)द,ध,3(2)5क एस सी एस टी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा मामलों की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया और 24 घण्टे के भीतर ही दोनो प्रकरणों मे 03 आरोपी राधेश्याम सौंधिया , बजेसिह उर्फ विजयसिंह सौंधिया व देवराज सौधिया पिता सर्व निवासी ग्राम हयातपुरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां आरोपियों को जेल भेज दिया गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुठालिया उनि मोहरसिह मण्डेलिया व उनकी टीम ASI शिवराज मीना, प्रधान आरक्षक मांगीलाल लोधा, प्रधान आरक्षक विनोद चौधरी, आर सूरज चावरिया, आर राम स्वरूप कुशवाह, आर जीतेन्द्र भील, सैनिक भानु प्रताप विशेष व महत्वपूर्व भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |