हाई स्कूल मे न्यायाधीश एवं एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा किया वृक्षारोपण
😊 Please Share This News 😊
|
हाई स्कूल मे न्यायाधीश एवं एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा किया वृक्षारोपण
जीरापुर(सं) कुंडलिया पेयजल परियोजना अंतर्गत एलएनटी कंपनी द्वारा जिले में 35000 पौधे लगाए आऐगे जो की निम्न स्थानों पर शैक्षणिक संस्थाएं गौशाला स्टेडियम ग्राउंड बंजर भूमि सभी पर हरियाली महोत्सव जैसी हरे भरे पौधे लगाकर जिले को एक नया आयाम देने का संकल्प लिया पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति विनय कुमार तिवारी, न्यायाधीश भुपेन्द्र कुशवाह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एल एन टी कम्पनी से प्रोजेक्ट मेनेजर अरुण हर्षा,सेफ्रुद्दीन अहमद ,बीईईओ जगदीश चंद्र बैरागी, प्राचार्य राधेश्याम पुरविया मेनेजर दिलिप सिंह, अभीषेक यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रस्तुत किया गया एवं संस्था द्वारा अतिथियों का माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा भिन्न भिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर पौधारोपण कर पौधे लगाऐ साथ ही वसुधा अशोक, सागोन,करज,पारस पीपल देसी,निम,बिलपत्र,झंगल इमली,जामुन,आवला सहित बहुत से बड़े-बड़े हरे भरे 551 पौधे शासकीय हाई स्कूल परिसर खारपा मे पौधे लगाऐ गए ।
खारपा हाई स्कूल में कुंडलिया जलप्रदाय योजना में पेटी कॉन्टैक्टर एलएनटी कंपनी के द्वारा 551 पौधे वितरित कर छात्र-छात्राएं एवं अतिथि गणों द्वारा एवं पौधारोपण किया गया इस कार्यक्रम में एल एन टी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण हर्षा मैनेजर ,अकाउंटेंट सेफ्रुद्दीन अहमद कंस्ट्रक्शन मैनेजर दिलिप सिंह अभिषेक यादव गोपी रोहन दुगारिया चंदरसिंह भाटी ज्ञान सिह,संस्था प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे पौधारोपण उपरांत एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण आशा द्वारा छात्राओं को पौधा लगाकर उनकी देखरेख एवं प्रतिदिन पानी देने के लिए समझाईश दी गई। इस अवसर पर मोहनलाल शर्मा, भंवर लाल वर्मा , शिव सिंह कुशवाह,अशोक राठौर,हरीश लुहार, अनीता मालवीय , जितेंद्र मालवीय , रमेश मालवीय, कौशल्या मालवीय,संजय जोशी,देवेंद्र जोशी सहित विद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |