सुठालिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे मे गिरफ्तार करने में मिली सफलता – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

सुठालिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे मे गिरफ्तार करने में मिली सफलता

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

सुठालिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे मे गिरफ्तार करने में मिली सफलता

जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही,

दिनांक 02.05.2022 को थाने पर ग्राम टोंका की फरियादिया ने आकर सुचना दिया कि आज दोपहर लगभग दो बजे के आसपास की बात मुझे महाराज निकल रहे हैं तो मैं अपने घर में ही सो रही थी तभी मेरे गांव को राहुल सौंधिया मेरे मकान का दरवाजा तोडकर घर में घुस गया ओर मेरे पास आकर मेरे साथ जबरजस्ती गलत काम (दुष्कर्म) किया, मैने मना किया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी देकर बोला कि किसी को कुछ बताया तो तुझे ओर तेरे घर परिवार के लोगो को जान से मार दूंगा । ऐसा कहकर वो मेरे घर से चला गया । फिर मेरे पति घर पर आये तो मैने उन्‍हे पुरी बात बताई । फिर मै थाने पर रिपोर्ट करने आई । थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा मौके से वरिष्ठ अधिकारियों को संपूर्ण हालात से अवगत कराया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को मामले को महिला संबंधि होने से गंभीरता से लेते आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया । उक्‍त आदेश के तारतम्‍य में एसडीओपी ब्‍यावरा नेहा गौर द्वारा थाना प्रभारी सुठालिया को थाने पर टीम का गठन कर आरोपी की तलाश करने हेतू आदेशित किया गया व थाना प्रभारी सुठालिया द्धारा थाने पर आरोपी के विरुद्ध फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 154/2021 धारा 376, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया तथा टीम का गठन कर आरोपी की तलाश करना शुरु की । दिनांक 03/05/2022 को शाम होते होते थाना प्रभारी सुठालिया को सूचना मिली कि आरोपी राहुल सौंधिया कही जाने के लिये पारसाना जोड पर खडा है सूचना से अपनी टीम को अवगत कराकर थाना प्रभारी सुठालिया पारसाना जोड पर पहुंचे जहां आरोपी राहुल सौंधिया खडा दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा मौके पर आरोपी राहुल सौंधिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम टोंका थाना सुठालिया को गिरफ्तार किया व थाना लाये जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी व उनकी टीम के उनि अरूंधति राजावत, प्रधान आरक्षक 583 सतीश त्‍यागी, आरक्षक 156 रामस्वरुप, आरक्षक 868 कृष्‍णकांत, आरक्षक 687 सुरज, आरक्षक चालक 162 विनोद का महत्‍वपुर्ण योगदान रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!