पांच लाख रुपये कीमत की 8 मोटरसाइकिल सहित चोर को लिया हिरासत में।
😊 Please Share This News 😊
|
पांच लाख रुपये कीमत की 8 मोटरसाइकिल सहित चोर को लिया हिरासत में।
थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की हुईं कुल 08 मोटर साइकिलें कीमती 5 लाख रुपये की गईं जप्त
रोको टोको अभियान में सघनता से चैकिंग की जा रही है। इसी के चलते दिनांक 01.05.2022 को थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस ने अरन्या चौकी गुना रोड पर चैकिंग कर रहे थे कि एक गुना तरफ से एक स्पेलेंण्डर प्लस बिना नम्बर की जिसपर दो व्यक्ति बैठे हुये थे जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भाग गया इतने में पुलिस को शंका होने पर मो.सा. चालक अपनी मो.सा. को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा जिसमें नाम शकील उर्फ सलमान खान उम्र 34 वर्ष निवासी घडी मोहल्ला मृगवास, जिला गुना का होना बताया गया। पूछताछ करने पर अपने साथी सुनील माली निवासी मृगवास के साथ मिलकर भोपाल से चोरी करना बताया बाद आरोपी से मौके पर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत अपने मेमो में बताया कि मैं व मेरा दोस्त सुनील माली हम दोनों ने मिलकर आज से करीबन 7-8 माह पहले तीन मोटर साईकिलें भोपाल से, दो मोटर साईकिलें गुना से, एक मोटर साईकिल सीहोर से तथा दो मोटर साईकिलें ब्यावरा से चोरी करना जिसमें से 4 मोटरसाईकिल मेरे हिस्से में तथा चार मोटर साईकिल मेरे दोस्त सुनील माली के हिस्से में आना बताया । बाद आरोपी के बताए अनुसार स्वयं शकील उर्फ सलमान के घर से 4 मोटरसाइकिलें एवं फरार आरोपी सुनील माली के घर से 3 मोटर साईकिलें बरामद की गईं । इस प्रकार कुल 08 मोटर साइकिलें कीमती 5 लाख रुपये की जप्त की गईं हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |