मरीज़ की बॉटल में जमा हो गया 250 एमएल ब्लड,नरसिंहगढ सिविल अस्पताल का मामला जिम्मेदारो ने ध्यान नही दिया,मण्डल महामंत्री ने लगाया स्वास्थ्य विभाग पर लाफ़रवारही का आरोप – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

मरीज़ की बॉटल में जमा हो गया 250 एमएल ब्लड,नरसिंहगढ सिविल अस्पताल का मामला जिम्मेदारो ने ध्यान नही दिया,मण्डल महामंत्री ने लगाया स्वास्थ्य विभाग पर लाफ़रवारही का आरोप

😊 Please Share This News 😊
संवाददाता संजय सिंह सोलंकी
संवाददाता संजय सिंह सोलंकी

मरीज़ की बॉटल में जमा हो गया 250 एमएल ब्लड,नरसिंहगढ सिविल अस्पताल का मामला

जिम्मेदारो ने ध्यान नही दिया,मण्डल महामंत्री ने लगाया स्वास्थ्य विभाग पर लाफ़रवारही का आरोप

राजगढ़- राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कई अधिकारी व डॉक्टर नाम से बड़े है और तन्खा खाने के साथ साथ मरीजों से अलग से पैसे भी खाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है फ़िर भी राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम लोगो को नही मिल रहा है,इसी कारण अस्पताल में आये दिन घटनाएं घट रही है और नार्मल बीमारी व दुर्घटना व प्रसूति महिलाओं को बाहर भोपाल,उज्जैन, इंदौर, राजस्थान, कोटा जैसे बड़े बड़े शहरों में कमीशन के लालच में रैफर कर दिया जाता है,ऐसा ही मामला आज नरसिंहगढ के मेहताब सिविल

अस्पताल में देखने को मिला है, आपको बता दे कि सोमवार को नरसिंहगढ निवासी रोहित जाटव अस्पताल में भर्ती था,उसे ड्यूटी डॉक्टर ने बॉटल तो लगा दी लेकिन बॉटल खत्म होने के बाद भी ड्यूटी डॉक्टर ने नही सम्भाला,जिसके कारण उक्त मरीज रोहित जाटव का ब्लड उक्त बॉटल में रिटर्न हो गया, इस मामले को लेकर उक्त मरीज के भाई ने अस्पताल में कर्मचारियों को आवाज लगाई और ड्यूटी डॉक्टर के रूम में भी पहुँचा लेकिन कोई कर्मचारी ने एक नही सुनी और उक्त मरीज़ के हाथ की बॉटल को अपने हाथों से निकाली, उसके तुरन्त बाद रोहित जाटव ने इस घटना की जानकारी भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश जाटव को दी,इधर मोके पर दिनेश जाटव ने नरसिंहगढ सिविल अस्पताल पहुँच कर इस घटना को लेकर जिम्मेदार अधिकारी और ड्यूटी डॉक्टरों पर लाफ़रवारही करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही करवाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया,ओर कहा कि नरसिंहगढ सिविल अस्पताल में आये दिन ऐसी कई घटनाएं घटती रहती है जिसका जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!