प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे हैं मुस्कान अभियान के अंतर्गत सतर्कता की मिसाल की पेश घर से भटके नाबालिक बालक को किया उसके परिजन के सुपुर्द  – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे हैं मुस्कान अभियान के अंतर्गत सतर्कता की मिसाल की पेश घर से भटके नाबालिक बालक को किया उसके परिजन के सुपुर्द 

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे हैं मुस्कान अभियान के अंतर्गत सतर्कता की मिसाल की पेश घर से भटके नाबालिक बालक को किया उसके परिजन के सुपुर्द 

दिनांक 18.05.2022 को ब्यावरा शहर के जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से राज पिपलोटिया द्वारा थाना प्रभारी ब्यावरा शहर को सूचना दी कि उन्हें एवं उनके साथी पवन को एक नाबालिक बालक भोपाल बाईपास पर मिला है जो काफी डरा सहमा हुआ है और रो रहा है उनके द्वारा उसे नाश्ता कराया जाकर पूछा गया तो उसने बताया कि उसे तीन चार अज्ञात व्यक्ति काले रंग की गाड़ी मैं लेकर आए और भोपाल बाईपास पर फेंक कर चले गए हैं राज पीपलोटिया और उनके साथी नाबालिग बालक को लेकर तत्काल ब्यावरा थाने पर पहुंचे थाना प्रभारी ब्यावरा द्वारा बालक द्वारा अपना नाम राहुल(परिवर्तित नाम) निवासी खंडवा रोड इंदौर का होना बताया एवं 2 दिन से ही 3 के द्वारा अपहरण कर गाड़ी में पटक कर रखना बताया उसके द्वारा बताई घटना की जानकारी पुलिस कप्तान एवं वरिष्ठ अधिकारी को दी गई जिनके द्वारा तत्काल ही मार्गदर्शित किया जाकर घटना की वस्तुस्थिति जानने के तत्काल निर्देशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी ब्यावरा शहर थाना प्रभारी देहात अपनी टीम के साथ बालक द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे एवं सर्चिंग के लिए आसपास की थानों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया इसी दौरान बच्चों के परिवारजन से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया तो जानकारी मिली की उसके माता-पिता नहीं है वह दादा दादी के साथ खंडवा रोड इंदौर में रहता है और अधिक जानकारी निकालने पर जानकारी मिलेगी उसके चाचा रामनिवास निवासी कड़िया हॉट के रेलवे स्टेशन रोड ब्यावरा मैं ही रहते हैं जिन्हें भी तलब किया गया जिनके माध्यम से नाबालिक बालक के दादा दादी से संपर्क हुआ जिनके द्वारा बताया गया कि बच्चा कल शाम से ही घर से निकला है बच्चा काफी ज्यादा डरा सेहमा था जिससे थाना ब्यावरा शहर एवं थाना देहात ब्यावरा के थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा बालक को विश्वास दिलाया गया एवं शांतिपूर्ण तरीके से बच्चे से सही बात जानने का प्रयास किया तो बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं होने से दादा दादी गरीब है पालन पोषण ठीक से नहीं कर पाते हैं इसलिए वह भागकर अपने मामा एवं चाचा के यहां आना चाहता था किंतु बीच में कहीं गलत व्यक्ति उसे ना पकड़ ले इसलिए उसने राज पीप लोटिया एवं पवन को किडनैप होने की बात बताई पुलिस द्वारा बच्चे को समझाइश दी गई इस प्रकार से एकदम से गलत जानकारी नहीं देना चाहिए पर बच्चे का प्रयास सही हाथों में पहुंचने का था इसलिए थाना प्रभारी ब्यावरा शहर एवं थाना प्रभारी देहात ब्यावरा द्वारा नाबालिक बालक को उसके चाचा के सुपुर्द किया जाकर उसके अच्छे से पालन पोषण की जाने की समझाइश दी गई उसके परिजन द्वारा पुलिस के द्वारा किए गए सहयोग एवं तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उपनिरीक्षक जगदीश गोयल, उप निरीक्षक काशीराम मीणा, प्रधान आरक्षक सुनील मालवीय, प्रधान आरक्षक संजय बाथम, देहात ब्यावरा थाना प्रभारी आदित्य सोनी, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, आरक्षक हेमंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!