रोको टोको अभियान के तहत देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

रोको टोको अभियान के तहत देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

रोको टोको अभियान के तहत देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 15.05.22 को सउनि मन्नुलाल थाने से हमराह प्रआर. 410 सुनील कुशवाह, आऱ. 716 रवि जाट, के रवाना होकर वाहन चैकिंग व रोको टोको अभियान के तहत विजया कॉन्वेंट स्कूल के सामने वाहन चैकिंग कर रहे थे कि जरिये विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि माचलपुर नाका पर बड के पेड़ के पास एक व्यक्ति पतला लंबा सा सांवले रंग का है जो कहीं जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा है जिसने अपनी कमर में एक देशी कट्टा खोंस रखा है की सूचना पर आऱ. 155 देवीसिंह, आर. 234 विक्रमसिंह को तलव किया गया व मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर माचलपुर नाका पहुँचे जहाँ पर एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अबरार खाँन उम्र 22 साल निवासी मंत्री कालोनी वडोद, थाना वडोद, जिला आगर मालवा का होना बताया व भागने का कारण पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा वाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसकी कमर में बाँयी तरफ शर्ट के नीचे पैंट में एक लोहे का 12 बोर देशी कट्टा मिला एक जिन्दा कारतूस मिला जिसे सावधानी पूर्वक निकाला गया । उक्त व्यक्ति से कट्टा रखने के संबंध में लायसेंस की मांग की गई तो कोई कागजात नहीं होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की परिधि में दण्डनीय पाया जाने से मौके आरोपी से एक देशी कट्टा 12 बोर का व एक जिन्दा कारतूस विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 215/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

नाम आरोपी -1. अबरार खाँन उम्र 22 साल निवासी मंत्री कालोनी बडोद थाना बडोद जिला आगर मालवा

जप्त शुदा मसरुका – एक 12 बोर का देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस कीमती 5200/- रू

नाम अधिकारी / कर्मचारी जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई – थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड, सउनि मन्नूलाल अहिरवार, प्रआर.410 सुनील कुशवाह ,आर.716 रवि ,आर.155 देवीसिंह , आरक्षक 234 विक्रम सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!