पुलिस राजगढ़ द्वारा चलाये गए “राजगढ़ आई” अभियान अंतर्गत स्थापित सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से कुरावर पुलिस ने वाहन चोर की पहचान कर वाहन चोर को चोरी के वाहन सहित पकड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस राजगढ़ द्वारा चलाये गए “राजगढ़ आई” अभियान अंतर्गत स्थापित सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से कुरावर पुलिस ने वाहन चोर की पहचान कर वाहन चोर को चोरी के वाहन सहित पकड़ा
जिला राजगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु “Rajgarh Eye” नाम से अभियान चलाया जाकर क्षेत्र के निवासियों, दुकानदार एवं व्यापारीगण को सुरक्षा की दृष्टि से cctv कैमरे लगाए जाने हेतु प्रेरित किया गया था फलस्वरूप थाना क्षेत्र के कई रहवासियों, दुकानदार एवं व्यापारीगण द्वारा अपने अपने निवास तथा प्रतिष्ठान पर कैमरे स्थापित कराये गए थे।
दिनांक 20.05.22 को फरियादी रामेश्वर मीणा पिता चतुर्भुज मीणा निवासी ग्राम कोटरी कला द्वारा उसकी बजाज प्लेटिना काले रंग तथा सिल्वर पट्टे की mp 37 mr 3628 के विशाल मेडिकल के सामने, तलेन रोड कुरावर से चोरी हो जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 228/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
संपत्ति संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण हेतु जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर0एस0शक्तावत एवं उनकी टीम द्वारा तत्काल चोरी गए वाहन की तलाश हेतु थाना कुरावर से टीम रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घटना स्थल के पास स्थित विशाल मेडिकल पर स्थापित cctv कैमरे के रिकॉर्ड को देखा जाकर आरोपी की पहचान कर चोरी गए वाहन और आरोपी की तलाश की जाकर आरोपी भूपेंद्र वर्मा जाति खाती उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुस्कुरा, थाना मंडी, जिला सीहोर को चोरी गए वाहन बजाज प्लेटिना मोटर साईकल mp 37 mr 3628 कीमती 75000/- रु सहित थानां क्षेत्र श्यामपुर जिला सीहोर से पकड़ा।
थाना कुरावर द्वारा की गई कार्यवाही में
थाना प्रभारी निरीक्षक आर0एस0शक्तावत, उनि गुंजा जमादार, उनि आर0 एस0 मालवीय,आरक्षक 215 मुकेश मीना, 1031 संदीप मीना,811 रवि धाकड़, 08 विनोद शर्मा, सैनिक 14 दुर्गा प्रसाद तथा साइबर सेल राजगढ़ से आरक्षक 842 पवन मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |