कस्वा खिलचीपुर मे आगजनी कर कस्वा का सौहार्द बिगाडने बाले आरोपीगण को खिलचीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
कस्वा खिलचीपुर मे आगजनी कर कस्वा का सौहार्द बिगाडने बाले आरोपीगण को खिलचीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जिले में अमन-चेन ओर शांति बिगाड़ने वाले गुंडा बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही।
दिनांक 13.05.22 को फरियादी वफाती पिता कासम खान मंसूरी उम्र 50 साल निवासी नाहरदा बडली खिलचीपुर ने रिपोर्ट किया कि मंगल सिटी के समाने एनएच-52 पर रखी मेरी गुमटी मे अज्ञात आरोपी द्वारा आग लगाकर नुकसान किया रिपोर्ट पर अप.क्र. 253/22 धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दिनांक 13.05.22 को फरियादी फैजान पिता शकील अहमद उम्र 33 साल निवासी गायत्री खिलचीपुर ने रिपोर्ट किया कि मेरे घर के सामने रखी मेरी कार मे अज्ञात आरोपी द्वारा आग लगाकर नुकसान किया रिपोर्ट पर अप.क्र. 248/22 धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे टीम गठित की गई उक्त टीम के द्वारा संदेहीयान रामप्रसाद वर्मा व दुर्गाप्रसाद मालवीय सर्व निवासी गायत्री कालोनी खिलचीपुर से हिमकत अमली से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपीगण द्वारा मंगल सिटी के समाने एनएच-52 पर रखी गुमटी एवं गायत्री कालोनी मे रखी कार मे आग लगाना स्वीकार किया गया। आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य आरोपीगण के संबध मे पूछताछ की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि मुकेश गौड, उनि प्रवीण जाट, प्रआर 232 लोकेन्द्र हाडा, आर 794 मुरारी पाठक, आर 293 महेन्द्र, आर 729 रविन्द्र, सै. 282 दिलीप तिवारी, सै. 89 संजय की अहम व महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसके साथ ही खिलचीपुर पुलिस टीम ने गुमटी बनवाने का सहयोग प्रदान किया और मुस्लिम समाज के द्वारा खिलचीपुर पुलिस टीम का सम्मान किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |