हत्या के आरोपी को खुजनेर पुलिस ने किया 24 घंटे मे किया गिरफ्तार भेजा सलाखो के पीछे – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

हत्या के आरोपी को खुजनेर पुलिस ने किया 24 घंटे मे किया गिरफ्तार भेजा सलाखो के पीछे

😊 Please Share This News 😊

हत्या के आरोपी को खुजनेर पुलिस ने किया 24 घंटे मे किया गिरफ्तार भेजा सलाखो के पीछे
दिनांक 02/06/22 को रात्रि में ग्राम धतुरी मे झगडा होने कि सूचना प्राप्त होने पर पुलिस बल ग्राम धतुरी पहुचा जहा पर फरियादीया मेवाबाई पति स्व पर्वत भिलाला उम्र 40 साल निवासी धतुरी द्वारा रिपोर्ट की गई कि मै ग्राम धतुरी रहती हूं घरू काम करती हूँ मेरा मकान तथा मेरे जेठ कैलाश का मकान पास- पास ही है कल रात 10/30 बजे कि बात है मेरे जेठ कैलाश ने उसकी गाय कि केडी छोड दी थी तो वह हमारी गाय के पास आ गई थी तो मेरे पति पर्वत ने मेरे जेठ कैलाश से कहा कि तुम अपनी केडी को बाँध लो तुम्हारी केडी मेरी गाय को परेशान करती है तो मेरे पति व मै हम दोनो कैलाश को समझाने गये थे तो कैलाश माँ बहन की गंदी-गंदी गालिया देना लगा तो मेरे पति ने गालिया देने से कैलाश को मना किया तो कैलाश भिलाला ने मेरे पति को जान से मारने कि नीयत से लठ कि सिर मे पीछे तरफ मारी मूदी चोट आई जिसके कारण मेरे पति वही मेरे घर के आंगन मे औधे मुँह गिर गये जिसके कारण उनके सिर मे सामने भी चोट होकर खुन निकाल आया तभी मै मेरे पति को बचाने गई तो कैलाश ने लठ कि मेरे को भी मारी जो मेरे पीठ मे भी मूदी चोट आई मौके पर मेरा छोटा लडका लखन था तभी वही पर मेरी काकी सास रामकलाबाई भी आ गई जिन्होने ने भी घटना देखी है फिर रामकलाबाई ने उनके पति जगन्नाथ को सूचना दी तो वह तथा मेरा लडका दीपक भी आ गये थे जो मेरे पति पर्वत को इलाज के लिए पचोर ले जाने लगे तभी उनकी मौत हो गई फिर परिवार के लोगो ने पुलिस को सूचना दी कैलाश भिलाला ने मेरे पति पर्वत को जान से मारने कि नीयत से लठ से सिर मे पीछे तरफ मारी जिसके कारण उनकी मौत हो गई रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही कि जावे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 146/22 धारा 302, 294, 323 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
राजगढ़ पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा (भापुसे) द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामनाप्रसाद व एसडीओपी सुश्री सनम बी खान के मार्ग निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया व आरोपी की पतारसी की गई व आरोपी के ग्राम धतूरी मे झाडियो के छिपे होने की सूचना पर दिनांक 02/06/22 को आरोपी कैलाश भिलाला उम्र 55 साल निवासी धतूरी को गिरफतार किया जाकर आरोपी को न्यालयालय पेश किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरी आदित्य सोनी थाना प्रभारी खुजनेर, सउनि जगदीश यादव , प्र.आर. 406 रामकैलाश दांगी , प्र.आर. 26 बिहारी , आर. 853 दिगपाल की अहम व महत्वपूर्ण भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!