देव कंप्यूटर एंड सीएससी सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ कचनारिया गांव बनेगा डिजिटल ग्राम – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

देव कंप्यूटर एंड सीएससी सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ कचनारिया गांव बनेगा डिजिटल ग्राम

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

देव कंप्यूटर एंड सीएससी सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ कचनारिया गांव बनेगा डिजिटल ग्राम

राजगढ़ माचलपुर कचनारिया /-  देव कंप्यूटर एंड सीएससी सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि परम पूज्य संत श्री नारायणपुरी जी गोस्वामी गुरु आश्रम कचनारिया ओर विशेष अतिथि नव निर्वाचित सरपंच रामनारायण मालवीय दूलेसिंह पंचायत सचिव कचनारिया दिलीप सिंह नरबन पंचायत रोजगार सहायक सर्व प्रथम सेंटर पर रीबिन काट कर गुरु नारायण पूरी जी ने गणपति जी ओर ईस्ट देव देवनारायण भगवान की सेंटर पर मंत्रो उच्चारण के साथ पूजा अर्चना आरती संपन्न करवाई उसके बाद सेंटर संचालक देवीलाल गुर्जर पत्रकार ने अथिति का स्वागत माल्यार्पण के साथ श्रीफल व टाविल एवम् इस्ट देव देवनारायण की तस्वीर भेट कर जोरदार स्वागत किया वहीं सभी ने अपने अपने विचार रखे और गुरु का आशीर्वाद लिया उसके बाद देवीलाल गुर्जर ने कचनारिया गांव को ई डिजिटल ग्राम बनाने के लिए पहले से ही प्रयासरत है ओर गांव में सीएससी सेंटर एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं देने की बात कही गांव के लोगोंको बाहर भटकने कि जरूरत नही है डी एल गुर्जर का सपना है कि वह गांव के विकास के लिए 24 घंटे अपनी सेवा में तत्पर रहेगा जिसको भी प्रॉब्लम है वह अपने सेंटर के माध्यम से गांव में ही उस समस्या का हल निकालने की हर संभव मदद करेगा सरकार दुवारा चलाई जा रही योजनाओं को वह हर घर पहुंचने की जिम्मेदारी ली है पहले भी डी एल गुर्जर को सैकड़ों जगह सम्मानित किया है गांव में हर नागरिक को जन आरोग्य योजना के तहत हर घर में कार्ड जारी किए इश्रम कार्ड आयुष्मान भारत योजन के सैकड़ों कार्ड बनाए वही पीएम किसान सम्मान निधि के 100% कार्य पूरा किया गांव में अनेक तरह की पेंशन योजना का लाभ इस वर्ष लगभग 300 से। उपर हितग्राही को लाभ दिलवाने में मदद की है इसी प्रकार की अनेक डिजिटल सेवा सीएससी से निशुल्क वकील निशुल्क डॉक्टर पीएमजी दिशा के अंतर्गत अनेक सेवाओं को गांव के लोगो तक पहुंचाया आगे भी पहुंचाता रहेगा अंत में (एसआई ट्रेन) बलवंत गुर्जर ने अतिथि का आभार जताया इस मौके पर दर्जनों गांव के लोग उपस्थित हुए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!