नवज्योति नेत्रदान समिति सम्मानित
😊 Please Share This News 😊
|
नवज्योति नेत्रदान समिति सम्मानित
जीरापुर: जीरापुर, सुफलम संस्था एवं एल एन मेडिकल कॉलेज व जे के हॉस्पिटल भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में जीरापुर में आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मानव सेवा व नेत्रदान में अनुकरणीय कार्य करने के लिए स्वास्थ्य शिविर के दौरान सुफलम संस्था द्वारा नवज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रवि भावसार एवं ओम प्रकाश कुशवाह ने नेत्रदान का संकल्प लिया। नवज्योति नेत्रदान समिति की पूजा गुप्ता ने सम्मान समारोह में कहा कि नेत्रदान से उन दृष्टिहीन लोगो को रोशनी मिलेगी जो अपना जीवन अंधेरे में जी रहे हैं।नेत्रदानी बड़भागी हैं जिनकी आंखे तब भी दुनिया मे होंगी जब वे इस धरा पर नही होंगे।
सम्मान समारोह के दौरान नवज्योति नेत्रदान समिति के सदस्य विष्णु सिंह पंवार, राकेश गुप्ता भानपुरा विशाल गुप्ता, गिरिराज गुप्ता, डॉ अश्विनी वैद्य, घनश्याम भिलाला, नेहा बरोंज, मंगला गुप्ता पूजा गुप्ता उपस्थित रहे।
राजगढ़ जीरापुर से प्रदेश ब्यूरो हेड बी एस मण्डलोई की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |