दस दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

दस दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

😊 Please Share This News 😊

दस दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
राजगढ़ 06 अगस्त, 2022
ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मशरुम कल्टीवेशन दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 जुलाई, 2022 से 05 अगस्त, 2022 तक आयोजित किया गया था। 10 दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में जिले के 25 युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को मशरुम कल्टीवेशन के लिए कम्पोस्ट तैयार करने, बैग लगाने एवं उसमें क्या-क्या सावधानियां रखनी है जैसे- तापमान, वातारण, आद्रता आदि की जानकारी के लिए मशरुम कल्टीवेशन एक्सपर्ट गेस्ट फेकल्टी  राधेश्याम फुलेरिया (सुन्दरम मशरुम शाजापुर) को 10 दिवसीय प्रषिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया।

आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को परियोजना लागत, बैंक की विभिन्न जमा-ऋण योजनाएं, शासन की विभिन्न योजनाएं, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं जीवन ज्योति बीमा योजन, किश्तो का निर्धारण आदि पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रीति यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से अपना-अपना व्यवसाय प्रारंभ करने की सलाह दी। राजगढ़ जिले में मशरुम कल्टीवेशन पर पहली बार प्रशिक्षण दिए जाने पर खुशी व्यक्त की एवं प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक एन.के. पाटीदार उपस्थित रहे। अग्रणी जिला प्रबंधक पाटीदार ने बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रीति यादव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन निर्देषक राहुल द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!