सिंधिया फेन्स क्लब बैठक का हुआ आयोजन, सदस्यता बढ़ाने दिया जोर
😊 Please Share This News 😊
|
सिंधिया फेन्स क्लब बैठक का हुआ आयोजन, सदस्यता बढ़ाने दिया जोर
•सिंधिया फेन्स क्लब राजगढ़ की परिचय बैठक हुई आयोजित
•क्लब का विस्तार गाँव गाँव तक करने का संकल्प
राजगढ़| सिंधिया फैंस क्लब की बैठक रविवार को माँ जालपा पर आयोजित की गयी।
बैठक मे जिले से आये विभिन्न पदाधिकारियो ने अपना परिचय दिया , बैठक मे उपस्थित सभी पधादीकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया । इसमें क्लब की सदस्यता अभियान पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया गया ।
बैठक मे श्रीमंत सिंधिया के उद्देश्य अनुरूप काम करने का संकल्प लिया ।
वही वर्षो से महाराज से जुड़े और उनके खासमखास प्रदेश सचिव प्रवीण शर्मा ने बैठक संबोधित करते हुए कहा की हम सबको एकजुट होकर अपना अपना कर्तव्य निभाना पड़ेगा और क्लब से युवाओ को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा । आगे कहा कि हमें आने वाले समय में अधिक से अधिक सदस्यता अभियान पर जोर देना है। यहां पर हमें सदस्यों को जोड़ना है, जितने ज्यादा से ज्यादा सदस्य हम जोड़ पाएंगे उतनी ही हमें मजबूती मिलेगी।
सिंधिया फेन्स क्लब राजगढ़ के जिला अध्यक्ष दरियाव सिंह तंवर ने भी कहाँ की जिले मे सिंधिया जी के निर्देशानुसार कार्यकारिणी गठित कर गाँव गाँव तक विस्तार किया जाएगा । कार्यकर्ताओ से कहा गया कि हमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर हमारी समिति को मजबूत करना है। समय-समय पर हमें सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को समिति के बारे में जानकारी भी प्रदान करना है।
बैठक मे जिला मीडिया प्रभारी लखन चक्रवती , जिला उपाध्यक्ष आशीष मीणा ,जिला पंचायत सदस्य बबलू पटेल ,खिलचीपुर विधानसभा अध्यक्ष कमल मंडलोई ,राजगढ़ से मनीष मालवी एवं समस्त सिंधिया फैन्स क्लब के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।।।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |