नाथरा झगडा प्रथा के विरूद्ध तलेन पुलिस ने की कार्यवाही,झगडा की राशि की मांग कर नुकसान करने की धमकी देने वालों के विरूद्ध दर्ज किया अपराध
😊 Please Share This News 😊
|
नाथरा झगडा प्रथा के विरूद्ध तलेन पुलिस ने की कार्यवाही,झगडा की राशि की मांग कर नुकसान करने की धमकी देने वालों के विरूद्ध दर्ज किया अपराध
जिले मे वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन मे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये निरंतर प्रयाश जारी है नातरा एवं झगडा प्रथा के विरूद्ध तलेन पुलिस ने की कार्यवाही ।
नातरा एवं झगडा समाज के लिये एक दंश के रूप मे है जिसके चलते इस कुरूति ने लोगों के नुकसान सिवाय और कुछ नहीं किया ,फिर भी जिले मे कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना नहीं चाहते ।
प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने मे जरा भी नहीं चूक रहे ।
वहीं राजगढ पुलिस भी अपना काम बखूबी निभा रही है, दिनांक 30.08.22 को फरियादिया निवासी ग्राम जंगीबड थाना तलेन जिला राजगढ़ ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि ग्राम जामुनिया जोहार, थाना कुरावर के रहने वाले फरियादिया के पूर्व पति महेश पिता रामप्रसाद व पूर्व ससुर रामप्रसाद पिता प्यारेलाल के द्वारा विवाह विच्छेद होने के वाद भी झगड़ा की राशि मांगकर धमकी भरा पत्र दिया गया है कि हमारी झगडे की राशि दो नही दी तो हम तुम्हारा बडा नुकसान करने देंगे ।
आवेदन पत्र पर से आरोपीगण महेश वर्मा व रामप्रसाद वर्मा सर्व निवासी ग्राम जामुनिया जोहार, थाना कुरावर, जिला राजगढ़ के विरुद्ध अपराध धारा 384, 506, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से विरुद्ध मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी महेश वर्मा 38 साल व रामप्रसाद वर्मा उम्र 64 साल निवासीगण जामुनिया जोहार, थाना कुरावर को विधिवत गिरफ्तार किया गया । एवं आरोपी महेश वर्मा को माननीय न्यायालय ने जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी तलेन व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |