अग्रवाल युवा मंच के चुनाव संपन्न धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनाने का लिया निर्णय
😊 Please Share This News 😊
|
अग्रवाल युवा मंच के चुनाव संपन्न धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनाने का लिया निर्णय
माचलपुर मंगलवार शाम अग्रवाल धर्मशाला माचलपुर में नवयुवकों की बैठक युवा मंच के संरक्षक आयुष माधवत की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमे अग्रवाल युवा मंच के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुवे जिसमे अध्यक्ष पद पर मोहित बंसल उपाध्यक्ष प्रबल गोयल संस्कार माधावत सचिव तुषार बंसल सह सचिव अमन( सोमू) अग्रवाल कृष्णाअग्रवाल को चुना गया बैठक में अग्रवाल समाज के आराध्य देव अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया जिसमे दो दिनों तक विभिन्न रंगारंग व बच्चों के खेल के कार्यक्रम होंगे जिनमे क्रिकेट शतरंज बेडमेन्टिन ड्राइंग कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ बोरा दौड़ खुल जा सिम सिम मेघावी छात्रों को पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम रखे जावेंगे बैठक में प्रदीप बंसल, सचिन गर्ग, विपिन गर्ग, अर्पित खरेशवाला, सुनील बंसल,कुलदीप लोहिया, संकल्प अग्रवाल,ललित अग्रवाल, धरीज, जगदीश, शुभम, नीरज, प्रवीण आदि अग्रवाल समाज बंधु उपस्थित रहे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |