रायथल ग्राम सेवा सहकारी के अध्यक्ष बने दिनेश दाधीच
😊 Please Share This News 😊
|
रायथल ग्राम सेवा सहकारी के अध्यक्ष बने दिनेश दाधीच
मांगरोल क्षेत्र के रायथल मे ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव संपन्न होने के पश्चात दूसरे दिन अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें दिनेश दाधीच ने 8 मतों से जीत हासिल कर अध्यक्ष पद हासिल किया एवं उपाध्यक्ष पद पर हरिमोहन मीणा सौकंदा ने बाजी मारी ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक धर्मेंद्र दाधीच ने बताया कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनाव हुए जिसमें दिनेश कुमार दाधीच वह बिर्धीलाल राजौरा के बीच अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें दिनेश दाधीच को 8 मत मिले वह बिर्धीलाल राजौरा को 4 मत मिले वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भंवर लाल सुमन एवं हरि मोहन मीणा के बीच मतदान हुआ जिसमें हरिमोहन को 7 मत प्राप्त हुए तो भंवरलाल को 5 मत मिले 2 मतों से हरिमोहन मीणा विजय हुए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मुख्य निर्वाचन अधिकारी चिंकी सनेजा,जिला उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा मतदान अधिकारी मुकेश सुमन व हेमंत चौधरी उपस्थित रहकर मतदान शान्ति पूर्ण करवाया दिनेश दाधीच और हरिमोहन मीणा की जीत की खुशी में रायथल कस्बे में जोरदार आतिशबाजी हुई रायथल गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर बिर्धी लाल मदन लाल मीणा कौशल शर्मा मनोज मालव रामप्रसाद सुमन हेमंत मीणा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |