तेजाजी मेले में पहली बार मातृशक्ति थी अथिति – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

तेजाजी मेले में पहली बार मातृशक्ति थी अथिति

😊 Please Share This News 😊
संवाददाता महावीर मीणा
संवाददाता महावीर मीणा

तेजाजी मेले में पहली बार मातृशक्ति थी अथिति

मांगरोल/सीसवाली। मेला रंगमंच पर बुधवार रात्रि को रोमी इवेंट्स कोटा ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। श्री वीर तेजाजी महाराज मेले में बुधवार रात्री को मेला रंगमंच पर रंगारंग कार्यक्रम रोमी इवेंट आर्केस्ट्रा कोटा के कलाकारों ने राजस्थानी, हिंदी फिल्म गांनो पर जूनियर गोविन्दा मास्टर रोकी व मिस स्वीटी ने डांस नृत्य चित्रहार पर प्रस्तुत किये। मिस मीनाक्षी वर्मा ने फिल्मी गीत नींद हमारी पिया तूने चुराई,मेरी चढ़ती जवानी तड़पे, वादा न तोड़, वादा किया न जो वादा किया निभाना होगा साजन, मुझको ढोली में बिठाके ले चल,मारो साहब छुट्टी कोनी देवे में कश्या आऊं घरने गोरड़ी,गाने पर मेला रंगमंच के सामने उपस्थित युवाओं ने भरपूर आनंद लिया। फिल्मी गानों के चित्रहार पर मिस मोहनी,मिस स्वीटी मिस वैभवी, नंन्दू मस्ताना आदि ने राजस्थानी फिल्म गांनो पर बहुत ही सुन्दर डांस नृत्य प्रस्तुत किया गया।जिस पर हजारों लोगों ने भरपूर आनंद लिया गया।बीच बीच में बरसात श्रावण मास की तरह फुव्वारे होती रही फिर भी आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हजारों महिला पुरुष युवा नाचते रहे। मिस स्वीटी ने फिल्म चित्रकार में मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए गाने पर डांस किया। जिस पर सैकड़ों युवा नाचते रहे।

आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने देर रात्रि तीन बजे तक प्रस्तुति देते रहे रात भर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के लिए भारी संख्या में जन सैलाब उपस्थित रहा। रंगारंग कार्यक्रम में सभी अतिथि के रूप में महिलाएं शामिल थी। जिला परिषद सदस्या अनिता नागर, पंचायत समिति सदस्या सिम्पी गोयल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मनीषा सैनी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा स्नेहलता गोयल, समाजसेविका नेहा जैन, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्या इन्द्रा सोनी, वार्ड पंच पिंकी बावरिया, करिश्मा बैरवा, महिला पंच,सुमन कुमारी नागर, ललिता नागर, श्यामा कुमारी नामा, कमला बाई नागर, शशिकला सेन, दुर्गेश धनवंतरी का मेला संयोजक व सरपंच एम इदरीश खान व मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम, मेला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी, कोषाध्यक्ष रफीक भाटी, आरपी मीना, महामंत्री वेदप्रकाश यादव, उप सरपंच लोकेश बैरवा, कन्हैयालाल सुमन, सूरजमल बैरवा, बंटी बैरवा, प्रभात गौतम, दिनेश नागर, मेला प्रमुख मनोज बैरवा रघुवीर प्रसाद ने महिला अथितियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मेला संयोजक एम इदरीश खान ने कार्यक्रम में अतिथि का पद स्वीकार करने वाली मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। आर्केस्ट्रा पार्टी का आंनद लेने के लिए आए हजारों महिला पुरुषों युवाओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से आनन्द लेने की अपील की। बाद में आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों का भी मेला कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!