गौ सेवा समिति जीरापुर द्वारा बेसहारा गायों को लंपी वायरस का टीका लगाया गया
😊 Please Share This News 😊
|
गौ सेवा समिति जीरापुर द्वारा बेसहारा गायों को लंपी वायरस का टीका लगाया गया
गौ सेवा समिति जीरापुर द्वारा काफी दिनों से बेसहारा गायों के वैक्सीनेशन के लिए प्रयास किया जा रहा था । जैसे ही गौ सेवा समिति का निवेदन आदरणीय जिलाधीश महोदय के पास पहुंचा उन्होंने तुरंत अपनी स्वीकृति प्रदान कर वैक्सीन जीरापुर उपलब्ध करवाई । जिला प्रशासन राजगढ़ के सहयोग से आज जीरापुर नगर की बेसहारा नगर में विचरण करने वाली गौ माता में लंपी वायरस का वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया ।
वैक्सीन आदरणीय जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा निशुल्क प्रदान की गई व वैक्सीनेशन का कार्य भी पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा किया गया , जिसमें गौ सेवा समिति जीरापुर के सदस्यों ने प्रशासन के सहयोगी के तौर पर गौमाता के वैक्सीनेशन में व वैक्सीनेटेड गौ माता को चिन्हित करने के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया । पशु चिकित्सा विभाग से
डॉ. तीर्थराज कुलस्ते,डॉ. देवेंद्र मेवाडा, आशीष मेवाडा, ईश्वर सिंह तोमर का सहयोग प्राप्त हुआ।
डॉ. तीर्थराज कुलस्ते,डॉ. देवेंद्र मेवाडा, आशीष मेवाडा, ईश्वर सिंह तोमर का सहयोग प्राप्त हुआ।
गौ सेवा समिति के विशाल गुप्ता (मुनीम), संजय गुप्ता(साल्ट) ,रूपेश गुप्ता, संजय गुप्ता( हार्डवेयर) अजय गुप्ता,कोमल जमीदार,
यश गुप्ता, दिपक गुप्ता,प्रेम परिहार, दीपक वर्मा,अशोक दांगी,दिनेश वर्मा व गो सेवा समिति के सदस्यो का सहयोग रहा ।
यश गुप्ता, दिपक गुप्ता,प्रेम परिहार, दीपक वर्मा,अशोक दांगी,दिनेश वर्मा व गो सेवा समिति के सदस्यो का सहयोग रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |