बेटियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है और बेटियों के साथ,गलत करने वालो को फांसी की सजा दी जाएगी -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
😊 Please Share This News 😊
|
बेटियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है और बेटियों के साथ,गलत करने वालो को फांसी की सजा दी जाएगी -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
खुजनेर में शहीद श्री मनीष विष्वकर्मा की मूर्ति का अनावरण किया
राजगढ़ 28 सितम्बर, 2022 संवाददाता दीपक जायसवाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है और बेटियों के साथ गलत करने वालो को फांसी की सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को राजगढ़ जिले के खुजनेर में शहीद मनीष विष्वकर्मा की मूर्ति का अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डाॅ. मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विष्वास सारंग, सांसद रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद विष्वकर्मा की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए और शहीद के माता-पिता को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगढ़ में विकास उनकी सरकार के दौरान ही हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले को आज ही मेडिकल काॅलेज की सौगात भी मिल रही है। चौहान ने खुजनेर में अगले सत्र से महाविद्यालय प्रारंभ करने के अलावा नगर परिषद को एक करोड़ विकास निधि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने खुजनेर बायपास के लिए सर्वे करवाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत और वार्डों में शिविर लगाकर नागरिकों को पात्रता अनुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करंे। उन्होंने कहा कि आवासहीन परिवारों को मकान के लिए जमीन दी जाएगी, भले ही सरकार को जमीन खरीद कर देना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की कोई कमी नहीं होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |