पिछले 5 दिनों से हो रही थी वर्षा किसानों के हुए नुकसान को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
पिछले 5 दिनों से हो रही थी वर्षा किसानों के हुए नुकसान को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
मीना रावत : JDNEWS24×7 संवाददाता / अकलेरा झालावाड़, राजस्थान।
भारतीय किसान संघ तहसील अकलेरा की बैठक तहसील अध्यक्ष परमानंद मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई कृषि उपज मंडी में स्थित गणेश मंदिर प्रांगण मैं क्षेत्र के सभी किसान उपस्थित होकर रैली के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि पिछले 5 दिनों से हो रही अतिवृष्टि से किसानों की कटी हुई फसलें जलमग्न हो गई जो कि अब पूर्णतया खराब हो गई इसका उचित सर्वे करवाकर किसानों को जल्द से जल्द बीमा एवं मुआवजा मिले
उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरने को जिला मंत्री मुकेश मेहर ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसान अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक शासन प्रशासन के नुमाइंदे किसानों का शोषण करते रहेंगे
जिला राजस्व प्रमुख राजेंद्र वर्मा ने बताया कि किसानों की वर्तमान समय में सभी फसलें चौपट हो गई साथ ही किसानों को अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ शत प्रतिशत मिले एवं आपदा राहत कोष से जो मुआवजा मिलता है वह भी प्रति बीघा के हिसाब से किसानों के खाते में डाला जाए
जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले अगस्त महीने से अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से किसानों की 70% फसल खराब हो चुकी थी और बची कुची फसलें 5 दिनों से हो रही बरसात में नष्ट कर दी है अब किसानों को सरकारों से उम्मीद है कि यदि खेती होती पानी बचाना है तो किसानों को लाभ देना होगा
तहसील मंत्री हेमंत पारेता ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि तहसीलदार महोदय भैरू लाल मीणा ने आश्वासन दिया कि आगामी 2 दिनों के अंदर प्रत्येक पटवार मंडल का खराबा तहसील केंद्र पर चस्पा कर देंगे यदि समय रहते इन मांगों का समाधान नहीं होता तो क्षेत्र के हजारों किसान उपखंड अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी
दौरान धरने में पूर सिंह किराड संपत राज गुर्जर , जसवंत सिंह गुर्जर भालता, सुजान सिंह मीणा , जगदीश चंद, पानाचंद, हरिराम मीणा, रामदयाल, रामस्वरूप, स्यांबिहारी,लेखराज,रंगलाल,कालूलाल मीणा प्रत्येक पंचायत से सैकड़ों किसान मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |