राज महल रोड पटवा बाजार गेट पर हो रही पानी की बौछार – आम नागरिक परेशान ,पानी की बौछार से हो रहे गिले – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

राज महल रोड पटवा बाजार गेट पर हो रही पानी की बौछार – आम नागरिक परेशान ,पानी की बौछार से हो रहे गिले

😊 Please Share This News 😊

राज महल रोड पटवा बाजार गेट पर हो रही पानी की बौछार – आम नागरिक परेशान ,पानी की बौछार से हो रहे गिले

आमजन कई बार कर चुके शिकायत नहीं दे रहा प्रशासन ध्यान

खिलचिपुर संवाददाता यशवंत मेवाड़े

खिलचीपुर। मंगलवार को राज महल रोड पटवा बाजार गेट पर हो रही पानी की बौछार पानी की बौछार से आम नागरिक हो रहे गीले से परेशान पटवा बाजार रहवासी दुकानदारों एवं आम जनों का कहना है कि यहां हर रोज पानी की ऐसे ही बौछार होती रहती है इसको लेकर हमने नगर परिषद सीएमओ एवं अध्यक्ष और पार्षदों से भी शिकायत की है परंतु और कोई ध्यान देना उचित नहीं समझता है जिससे आए दिन यहां से आने जाने वाले लोगों को गेट के ऊपर से गिर रही पानी की बौछारो से गिला होकर निकलना पड़ रहा है। वहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसा ही नजारा मंगलवार को संवाददाता यहां से निकल रहे थे तो देखने में आया जब संवाददाता ने वहां से निकल रहे लोगों से और आस पास दुकानदारों से जानना चाहा तो बताया कि इस गेट के ऊपर रहवासी ने पानी की टंकी बनाई या रख रखी है जिससे कि नल जल सप्लाई होता है तो यहां टंकी भर जाती है जिसके बाद उसका पानी बहता रहता है वही हमने कई बार रह रहे स्थानीय रहवासी को भी अवगत कराया, परंतु इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अब देखना यह है कि इस खबर प्रकाशित के बाद नगर परिषद सीएमओ एवं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पार्षद आदि इस समस्या का समाधान करने में सक्षम होते हैं या समस्या जस की तस बनी रहेगी। या ऐसे ही लोग इस गेट से निकलने वाले लोग पानी की बौछार से कब तक गिले होते रहेंगे।

इनका कहना है
आपने बताया है मैं तत्काल कर्मचारी को भेजकर जांच करवाता हूं शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा।
अवधेश सिंह सेंगर नपा सीएमओ खिलचीपुर।

इनका कहना है।
जब संवाददाता ने फोन लगाया रिसीव नहीं किया।
रामजानकी रामकरण मालाकार नपा अध्यक्ष खिलचीपुर।

इनका कहना है
आपने बताया है मैं अभी नपा सीएमओ से बात करके तत्काल समस्या को दुरुस्त करवाता हूं।
शीतल विजय शर्मा नपा उपाध्यक्ष खिलचीपुर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!